आगरा: एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना बरहन स्थित मोहल्ला खेड़ा से बीती रात 6 चोर 27 बकरियां चोरी कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना सोमवार की है.
पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि 6 चोर रात में आए और तमंचे के बल उनकी 27 बकरियां लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की. वहीं चोरी की इस घटना से पशुपालकों में भय व्याप्त हो गया है.
बता दें पिछले वर्ष अगस्त के महीने में बीमारी फैलने से विनोद की 28 बकरियों की मौत हो गई थी. विनोद की स्थिति बहुत दयनीय है. कच्चे मकान में रहकर वह परिवार का पालन-पोषण कर रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विद्युत केंद्र पर सपा नेता सहित ग्रामीण देंगे धरना
बीती रात हुई विनोद के घर चोरी की घटना के बाद मौके पर स्थानीय सपा नेता दिनेश यादव पहुंच गए. सपा नेता ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती रात को 12 बजे के बाद से की जाती है. चोर अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देते हैं. अघोषित कटौती को लेकर मंगलवार की रात हम बरहन विद्युत केंद्र पर धरना देंगे.
- जिले के बरहन में चोरों ने तमंचे के बल 27 बकरियों को लेकर फरार हो गए.
- बता दें, पिछले वर्ष अगस्त में बीमारी के चलते विनोद की 28 बकरियों की मौत हो गई थी.
- चोरी की वारदात सुनने के बाद सपा नेता मौके पर पहुंच गए.
- उन्होंने कहा कि जिले में चोर अघोषित विद्युत कटौती का फायदा उठा रहे हैं.
- मंगलवार को सपा नेता दिनेश यादव सहित ग्रामीण बरहन विद्युत केंद्र पर धरना देंगे.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: तेज रफ्तार ट्रक ने कई घरों में मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार