ETV Bharat / state

थाने के मालखानों का होगा भौतिक सत्यापन, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई - आगरा

आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने में चोरी के बाद आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज के 4 जिलों के थानों के मालखाने का भौतिक सत्यापन करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां मालखाने बंद पड़े हैं, वहां मालखाना मोहर्रिर की तैनाती की जाए.

थाने के मालखानों का होगा भौतिक सत्यापन
थाने के मालखानों का होगा भौतिक सत्यापन
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:40 AM IST

आगरा: जिला आगरा के थाना जगदीशपुरा मालखाना चोरी प्रकरण के बाद आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज के 4 जिलों के थानों के मालखाने का भौतिक सत्यापन करने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार थानों में मालखाना हेड मोहर्रिर की भी तैनाती नवंबर तक की जाएगी.

रेंज के 4 जिलों में मालखानों का होगा सत्यापन
आगरा में थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख की चोरी और असलहा के गायब होने के मामले से सबक लेते हुए आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज के 4 जिलों के सभी थानों के मालखाने के भौतिक सत्यापन के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत आगरा, मथुरा, एटा ओर फिरोजाबाद के सभी थानों के मालखानों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं थानों के मालखानों से अगर आभूषण, नकदी या असलहा कम पाया जाता है, तो थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाने के मालखानों का होगा भौतिक सत्यापन



मालखाना हेड मोहर्रिर की होगी तैनाती
आईजी नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफ में बताया कि मालखानों के सत्यापन के साथ ही सभी थाना प्रभारी नवंबर के पहले सप्ताह तक मालखाना हेड मोहर्रिर की तैनाती करेंगे. जिसके पास मालखाने में मौजूद आभूषण, नकदी ओर असलहा का पूरा विवरण मौजूद होगा. न्यायलय में पेश होने वाले सामान ओर मालखाने की हर जानकारी मालखाना हेड मोहर्रिर ओर थाना प्रभारी को अपने पास रखनी होगी, जिससे मालखाने की सुरक्षा-व्यवस्था की हर अपडेट अधिकारियों को तत्काल प्राप्त हो सके.

जर्जर बिल्डिंग के मालखाने होंगे स्थानांतरित
आगरा जिले के साथ रेंज के अन्य 3 जिलों में मौजूद पुराने और जर्जर मालखानो का बेशकीमती सामान जिलाधिकारियों से समन्वय कर सदर मालखानो में स्थानांतरित कराया जाएगा. जिससे समान की गुणवत्ता और सुरक्षा मजबूत बनी रहे. इस दौरान थाना प्रभारी को सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में माल का विवरण संकलन कर सामान को सुरक्षित सदर मालखाने तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं.

आगरा: जिला आगरा के थाना जगदीशपुरा मालखाना चोरी प्रकरण के बाद आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज के 4 जिलों के थानों के मालखाने का भौतिक सत्यापन करने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार थानों में मालखाना हेड मोहर्रिर की भी तैनाती नवंबर तक की जाएगी.

रेंज के 4 जिलों में मालखानों का होगा सत्यापन
आगरा में थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख की चोरी और असलहा के गायब होने के मामले से सबक लेते हुए आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज के 4 जिलों के सभी थानों के मालखाने के भौतिक सत्यापन के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत आगरा, मथुरा, एटा ओर फिरोजाबाद के सभी थानों के मालखानों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं थानों के मालखानों से अगर आभूषण, नकदी या असलहा कम पाया जाता है, तो थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाने के मालखानों का होगा भौतिक सत्यापन



मालखाना हेड मोहर्रिर की होगी तैनाती
आईजी नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफ में बताया कि मालखानों के सत्यापन के साथ ही सभी थाना प्रभारी नवंबर के पहले सप्ताह तक मालखाना हेड मोहर्रिर की तैनाती करेंगे. जिसके पास मालखाने में मौजूद आभूषण, नकदी ओर असलहा का पूरा विवरण मौजूद होगा. न्यायलय में पेश होने वाले सामान ओर मालखाने की हर जानकारी मालखाना हेड मोहर्रिर ओर थाना प्रभारी को अपने पास रखनी होगी, जिससे मालखाने की सुरक्षा-व्यवस्था की हर अपडेट अधिकारियों को तत्काल प्राप्त हो सके.

जर्जर बिल्डिंग के मालखाने होंगे स्थानांतरित
आगरा जिले के साथ रेंज के अन्य 3 जिलों में मौजूद पुराने और जर्जर मालखानो का बेशकीमती सामान जिलाधिकारियों से समन्वय कर सदर मालखानो में स्थानांतरित कराया जाएगा. जिससे समान की गुणवत्ता और सुरक्षा मजबूत बनी रहे. इस दौरान थाना प्रभारी को सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में माल का विवरण संकलन कर सामान को सुरक्षित सदर मालखाने तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.