आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान के ताले चटका कर करीब एक लाख की जेवर और नकदी चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को बनाया निशाना
कस्बा जरार में धीरज सोनी की ज्वेलरी की दुकान है. शनिवार की रात दुकान के दरवाजे का ताला तोडकर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी के ताले चटका दिये और चांदी के जेवर, सिक्के, 4 हजार की नकदी सहित करीब 1 लाख का माल चोरी कर लिया. पड़ोस में ही रवीश वर्मा की ज्वेलरी की दुकान की दीवार में भी चोरों ने नकब लगा दिया. नकब स्थल छत के जीने के रास्ते पर होने की वजह से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. रविवार की सुबह टहलने निकले लोग दुकान का ताला टूटा देखकर सकते में आ गये. सूचना पर पहुंची बाह पुलिस ने आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि सर्राफ की दुकान से 800 ग्राम चांदी का सामान और 4 हजार नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.