आगरा: जिले के थाना बसई स्थित अरेला क्षेत्र के गांव सुताहरीपुरा में चोरी का मामला सामने आया है. रविवार देर रात राशन राशन डीलर के घर में घुसकर अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़ने के बाद नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
दरअसल आगरा जनपद में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला थाना बसई अरेला क्षेत्र का है, जहां रविवार देर रात सुताहरीपुरा गांव निवासी राशन डीलर फौरन सिंह के घर में घुसकर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 20 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 14 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. वहीं इस दौरान घर में सो रहे लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. अगली सुबह जब घर वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी चोरी हो चुकी थी. राशन डीलर से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. राशन डीलर ने घटना के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
ग्रामीणों ने की रात्रि गश्त की मांग
राशन डीलर के यहां हुई लाखों की चोरी के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने गांव में पुलिस से रात्रि गश्त की मांग की है. वहीं पुलिस ने आश्वासन देते हुए लोगों से बदमाश और चोरों को पकड़वाने के लिए सहयोग की मांग की है.
इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि राशन डीलर के घर हुई चोरी की वारदात पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस चोरी का जल्द ही खुलासा करने के बाद चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.