आगरा: प्रदेश की सबसे बड़ी मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में डकैती के 24 घंटे के अंदर शातिर चोर एक ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ कर गए. ताजगंज के श्यामो गांव में चोर ज्वेलरी की दुकान के शटर तोड़कर सवार लाख रुपये की चांदी से भरी तिजोरी ही उठा ही उठा ले गए. इसके साथ ही चोरों की टोली गल्ले में रखे 3 हजार रुपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गई.
चांदी के जेवरात से भरी तिजोरी ले गए चोर
आगरा में बीते 48 घंटों में लूट, डकैती, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं ने पुलिस की जम कर किरकिरी करा दी है. बीते शनिवार को आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस में डकैती के अगले 24 घंटों के भीतर शातिर चोरों ने ताजगंज के श्यामो गांव में एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बना डाला. शातिर चोर दुकान का शटर तोड़ कर तकरीबन सवा लाख की चांदी से भरी तिजोरी अपने साथ ले गए.
राजा की मंडी निवासी ज्वेलर्स सुभाष वर्मा की ताजगंज के श्यामो गांव में ज्वेलर्स की दुकान है. रविवार सुबह गांव वालों ने ज्वेलर्स की दुकान के टूटे ताले देख कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक सुभाष वर्मा से संपर्क किया. थाना ताजगंज प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने आस-पास के इलाकों में छानबीन की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सर्राफ सुभाष वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपनी दुकान में 10 तोले सोने के आभूषण रखते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण वह सोने के आभूषण घर ले गए थे. तिजोरी में सवा लाख के चांदी के जेवरात रखे थे. चोर तिजोरी ओर गल्ले में रखे 3 हजार चुरा ले गए हैं. 24 घण्टे के अंदर घटी इस दूसरी बड़ी घटना ने पुलिस को एक खुली चुनौती दे दी है, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस जुट गई है.
इसें भी पढ़ें-आगरा मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: जीपीएस ने की पुलिस की मदद, बदमाशों का हो गया एनकाउंटर
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में श्यामो गांव के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं श्यामो गांव के निवासियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक शातिर चोरों तक पहुंच कर ज्वेलर्स को न्याय दिला पाएगी.