आगरा. ताजनगरी में कमलानगर थाना के बल्केश्वर में आईपीएल किक्रेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन के यहां चोरी हो गई. इस दौरान चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर मकान से आईपीएल किक्रेटर तजेंद्र की स्मार्ट वाच, मोबाइल और उनकी मां का मोबाइल भी चोरी करके ले गया.
उधर, 24 घंटे बाद भी कमलानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की जबकि पीड़ित किक्रेटर ने इसकी शिकायत कमलानगर थाने पर सुबह ही कर दी थी.
बता दें कि बल्केश्वर निवासी तजेंद्र सिंह ढिल्लन क्रिकेटर हैं. वे रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. सन 2018 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और सन् 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने.
यह भी पढ़ें: आगरा: 18 महीने से WATER ATM पर लटका ताला, महंगा पानी खरीदने को यात्री मजबूर
सीसीटीवी में कैद करतूत
तजेंद्र सिंह ढिल्लन ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे एक चोर मकान में घुस आया. वह उस समय सो रहे थे. चोर मकान से उनका मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच और मां का मोबाइल चोरी कर ले गया.
वारदात के बाद चोर पैदल ही काफी दूर तक गया है. चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है. चोर पहले एक दूध की दुकान पर खड़ा देखा गया. उसके बाद वह वारदात करके पैदल ही चला गया.
बताया कि चोर उनके जिस मोबाइल फोन की चोरी करके ले गया है, उसमें 1100 नंबर थे. इनमें तमाम बड़े नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटर के पर्सनल मोबाइल नंबर थे. जो जिंदगीभर की कमाई थी.
शिकायत पर जांच, चोर की पहचान शुरू
क्रिकेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लन का कहना है कि चोर की शिकायत कमलानगर थाने पर की गई थी. इस बारे में कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान और तलाश की जा रही है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.