आगरा : थाना ताजगंज क्षेत्र के सेमरी रोड स्थित अपने खेत में सरसों की फसल काटने जा रही महिला के साथ राजेश और महेश नाम के दबंगों ने अभद्रता की. आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए इन लोगों ने महिला पर गोली चला दी. महिला के सीधे हाथ में गोली लगने से वह लहूलुहान हो गई.
यह भी पढ़ें : कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, पत्नी ने बिजनेस पार्टनर पर लगाया ये आरोप
एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती
महिला का नाम गुड्डी देवी है. लहूलुहान अवस्था में वह थाना ताजगंज पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए. महिला के हाथ से निकल रहे खून को देख तत्काल पुलिस कर्मियों ने महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने जब महिला से घटना के बारे में पूछा तो महिला ने राजेश और महेश का नाम लिया. उधर, घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि थाना ताजगंज क्षेत्र में एक महिला पर दबंगों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है. किसी तरीके से महिला के हाथ को छूते हुए गोली निकल गई. इससे महिला के हाथ में चोट आई है. महिला का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.