आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 10.40 बजे आगरा पहुंचा. वहीं, आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल समेत वायुसेना और सेना के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद विंग कमांडर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए न्यू आगरा के दयालबाग के सरन नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घर के बाहर जनसैलाब उमड़ा हुआ है. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सैन्य सम्मान के साथ ताजगंज श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार होगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि न्यू आगरा के सरन नगर निवासी 42 वर्षीय विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर में मातम है. हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को आसमान में ही तकनीकी खराबी आने से दुर्घटना का शिकार हो गया था. हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सेना के अफसर सवार थे. हादसे में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के साथ सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य अफसर शहीद हो गए.
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की सादगी और जांबाजी का हर कोई कायल है. जहां परिजन और रिश्तेदार रुंधे गले से उसकी बचपन की यादों में बार-बार याद कर रहे हैं तो स्थानीय लोग उनकी जिंदादिली और मोटिवेशनल बातों को करते नहीं थक रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप