आगरा: पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक आरोपी फरार हो गया. मामला मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र की है. चोरी के मामले में मैनपुरी से गिरफ्तार किया गया आरोपी राजस्थान पुलिस को एत्माद्दौला क्षेत्र के झरना नाले पर चकमा देकर भाग गया. दो घंटे की तलाश के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. राजस्थान पुलिस ने घटना की सूचना एत्माद्दौला पुलिस को दी है.
टॉयलेट का बहाना कर पुलिस को दिया चकमा-
- राजस्थान के जयपुर से पुलिस की विशेष टीम गुरुवार रात को मैनपुरी के एलाऊ थाने आई थी.
- स्थानीय पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस ने एलाऊ के सिंहपुर गांव से गुड्डू को गिरफ्तार किया था.
- चोरी के मामले आरोपी गुड्डू को कार से तीन पुलिसकर्मी आगरा की ओर ले जा रहे थे.
- पुलिसकर्मियों में एक पुलिसकर्मी वर्दी में था जबकि दो सादी वर्दी में थे.
- झरना नाले पर पहुंचते ही आरोपी ने पुलिसकर्मियों से टॉयलेट करने के बहाने गाड़ी रोकने को कहा.
- पुलिसकर्मियों ने उसे टॉयलेट करने के लिए गाड़ी रोककर नीचे उतार दिया.
- टॉयलेट करते समय आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर झरना नाले के जंगल में भाग गया.
- पुलिसकर्मियों ने करीब दो किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा.
- पुलिसकर्मियों ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से भी आरोपी की तलाश की पर सफलता नहीं मिली.
- पुलिस ने एत्माद्दौला थाने जाकर आरोपी के हिरासत से भागने की शिकायत की है.
- आरोपी 10-12 दिन पहले अपने गांव आकर कबाड़ का काम करने लगा था.