आगरा: पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र स्थित अरनोटा गांव के लोग इन दिनों बंदरों के आतंक से भयभीत हैं. गांव के रास्तों पर ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है. बताया जा रहा है कि सामान लेकर जाने वाले ग्रामीणों पर बंदर हमला बोल देते हैं, जिससे कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं. शुक्रवार को भी इन बंदरों ने करीब चार लोगों पर हमला बोल दिया. ऐसे में परेशान ग्रामीण प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की गुहार लगा रहे हैं.
बंदरों के आतंक से जीना दूभर
ग्रामीणों के अनुसार, पांच वर्ष पूर्व आगरा-बाह मार्ग स्थित उटंगन नदी के पास रात के समय ट्रक से कुछ बंदरों को यहां छोड़ा गया था. इससे पहले एक भी बंदर अरनोटा में नहीं था. तब से बंदरों की संख्या में भारी इजाफा हो चुका है, जो अब लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोग अपने घरों तक में सुरक्षित नहीं हैं. गांव के रास्तों पर घरों के लिए सामान ले जाना भी दूभर हो चुका है. अगर किसी के हाथ में कोई सामान दिखा तो बंदर हमला बोल देते हैं. अब तक बंदर कई ग्रामीणों पर हमला बोलकर घायल कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान
शुक्रवार को उग्र बंदरों ने अरनोटा निवासी रामबेटी, गौरी, अंगूरी और मनोज पर हमला कर घायल कर दिया. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है. लंबे समय से बंदरों का आतंक झेल रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है.