आगरा: रोजाना की छेड़छाड़ से परेशान गौतम बुद्ध नगर की 3 तीन किशोरियों ने अपना घर छोड़ दिया और आगरा आ गई. छेड़छाड़ की शिकायत किशोरियों ने अपने मां-बाप से की थी लेकिन मां-बाप ने उन्हें चुप रहने के लिए बोल दिया. इस बात से दुखी होकर वह तीनों घर से निकल आईं और बस से आगरा पहुंच गई. देर रात तीनों लड़कियां पुलिस को संजय प्लेस में घूमती हुई मिली. पुलिस ने जब तीनों किशोरियों से पूछताछ की तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी सुरक्षा में रखकर परिजनों को सूचना दे दी. परिजन भी पुलिस की सूचना पर देर रात आगरा आ गए और तीनों को अपने साथ घर ले गए. परिजनों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि आगे से इनकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.
छेड़छाड़ से थीं परेशान
गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली तीन किशोरियां कक्षा 8 में पढ़ती हैं. एक के पिता ट्रक चालक हैं. दूसरे के फोटोग्राफर और तीसरे के पिता डेयरी कर्मचारी हैं. तीनों किशोरी साथ में रोजाना कोचिंग पढ़ने जाती हैं. पुलिस ने बताया कि किशोरियों ने बताया था कि उनका कुछ युवक पीछा करते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं और अब उनकी हरकत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है जिसकी वजह से वह बहुत परेशान थीं.
कोचिंग से सीधे पहुंची आगरा
किशोरियों ने बताया कि गुरुवार सुबह कोचिंग जाने से पहले उन्होंने छेड़छाड़ के बारे में अपने परिजनों को बताया लेकिन परिजनों ने उल्टा किशोरियों को ही समझाना शुरू कर दिया और उन्हें शिकायत न करने के लिए भी कहा. जब किशोरियों ने विरोध किया तो परिजनों ने उन्हें डांट दिया जिसके बाद तीनों किशोरी नाराज हो गई और सुबह करीब 11:00 बजे कोचिंग के लिए घर से निकल गई. इसके बाद वे तीनों बस में बैठकर आगरा आ गईं. दोपहर 2:00 बजे आगरा आने के बाद वे घूमने लगीं.
रुपये खत्म होने पर भटकने लगी
किशोरियां पूरे दिन संजय प्लेस में घूमती रहीं. बाद में जब उनके पास रुपये खत्म हो गए तो वह इधर उधर भटकने लगीं. रात करीब 8:00 बजे पुलिस ने उन्हें घूमते हुए देखा तो उनसे पूछताछ शुरू कर दी. जब उन्होंने अपना पता गौतमबुध नगर बताया तो पुलिस उन्हें थाने ले आई जहां उन्होंने पूछताछ में सारी बात बता दी.
रात 1:00 बजे पहुंचे परिजन
पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया गया जिसके बाद परिजन रात 1:00 बजे थाने आ गए और तीनों किशोरियों को अपने साथ लेकर चले गए.