ETV Bharat / state

आगरा : एचटी लाइन की चपेट में आया नाबालिग, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा - आगरा में झूलती एचटी लाइन की चपेट में आया नाबालिग

आगरा के इरादनगर थाना इलाके में शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित होकर इरादत नगर के बिजली सब स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. वे छत के ऊपर एचटी लाइन की चपेट में आने से एक नाबालिग के झुलसने से गुस्से में थे.

घर के ऊपर झूलती एचटी लाइन की चपेट में आया नाबालिग
घर के ऊपर झूलती एचटी लाइन की चपेट में आया नाबालिग
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 9:44 PM IST

आगराः जिले के इरादतनगर थाना इलाके में छत के ऊपर से गयी एचटी लाइन की चपेट में आने से एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने इरादत नगर बिजली सब स्टेशन पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बिजली कर्मचारी सब स्टेशन पर ताला मारकर भाग गये.

बिजली से हुई मौत से गुस्से में ग्रामीण

घटना इरादतनगर थाना इलाके के फतेहपुरा गांव की है. यहां शुक्रवार को नाबालिग लवकुश पुत्र प्रताप सिंह घर की छत पर किसी काम से गया था. इसी दौरान वो छत पर झूल रहे एचटी लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से किशोरी बुरी तरह से झुलस गया. परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गये. जहां गंभीर हालत की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी भी नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और शनिवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में बिजली सब स्टेशन पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

घर की छतों पर झूलती एचटी लाइन की कर चुके हैं शिकायत

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि वे घरों पर झूलती एचटी लाइन की कई बार बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करा चुके हैं. लेकिन उन्होंने समस्या का समाधान नहीं किया. जिससे ये हादसा हो गया.

सर्किल का फोर्स पंहुचा मौके पर

जाम की जानकारी मिलने पर सीओ खेरागढ़ जगनमोहन बटेला सर्किल का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम को खुलवाया.

आगराः जिले के इरादतनगर थाना इलाके में छत के ऊपर से गयी एचटी लाइन की चपेट में आने से एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने इरादत नगर बिजली सब स्टेशन पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बिजली कर्मचारी सब स्टेशन पर ताला मारकर भाग गये.

बिजली से हुई मौत से गुस्से में ग्रामीण

घटना इरादतनगर थाना इलाके के फतेहपुरा गांव की है. यहां शुक्रवार को नाबालिग लवकुश पुत्र प्रताप सिंह घर की छत पर किसी काम से गया था. इसी दौरान वो छत पर झूल रहे एचटी लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से किशोरी बुरी तरह से झुलस गया. परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गये. जहां गंभीर हालत की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी भी नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और शनिवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में बिजली सब स्टेशन पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

घर की छतों पर झूलती एचटी लाइन की कर चुके हैं शिकायत

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि वे घरों पर झूलती एचटी लाइन की कई बार बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करा चुके हैं. लेकिन उन्होंने समस्या का समाधान नहीं किया. जिससे ये हादसा हो गया.

सर्किल का फोर्स पंहुचा मौके पर

जाम की जानकारी मिलने पर सीओ खेरागढ़ जगनमोहन बटेला सर्किल का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम को खुलवाया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.