आगरा: शमसाबाद के गांव ठेरई में किशोरी बारात देखने घर से बाहर चली गई. बारात देखकर जब वापस आयी तो मां ने बेटी को डांट दिया. इसके बाद बेटी नाराज हो गई और देर रात घर से निकल गई. देर तक उसके न मिलने पर परिवार वालों में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सड़क किनारे पैदल जा रही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया.
शमसाबाद के ठेरई गांव के रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 14 साल की बेटी 25 नवंबर 2020 की रात करीब 8:30 बजे बारात देखने गई थी. कहीं गुम हो गई है. काफी तलाश किया लेकिन मिली नहीं. इस संबंध में देर रात थाना शमसाबाद पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और तीन टीमें गठित कर गुमशुदा किशोरी की तलाश की गई. पुलिस की एक टीम गांव के आसपास तालाब, कुएं आदि स्थानों पर खोजती रही. वहीं थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव किशोरी का फोटो लेकर सड़क मार्गों, चौराहे आदि स्थानों पर खोजते रहे. इसी दौरान आगरा मार्ग के गढ़ी जहान सिंह मोड़ के पास पैदल-पैदल किशोरी आती ही दिखाई दी. पुलिस टीम ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सूचना दी.
किशोरी बारात देखने के लिए चली गई थी, जिससे मां नाराज हो गई और बेटी को डांट दिया था. किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
राकेश कुमार यादव, थाना अध्यक्ष