आगरा : जिले में कागीरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बहन ने चचेरे भाई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एक शादी शुदा व्यक्ति ने गलत नियत से चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात को उसने अपनी बेटी को अपने भतीजे के घर पर सोने के लिए भेजा था. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी भतीजे ने कहा था कि वह शुक्रवार की रात को वह शादी समारोह में जाएगा, इसलिए उसकी बीबी रात को अकेली रहेगी.
आरोपी भतीजे के कहे अनुसार, पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी और बेटे को उसके घर पर सोने के लिए भेज दिया. इसके बाद शनिवार की सुबह नाबालिग लड़की बेहोसी की हालत में मिली, उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे. इस बात सूचना पीड़िता के भाई ने अपने पिता को दी. सूचना पर पहुंचे पीड़िता के परिजन उसे बेहोशी की हालत में ही अपने घर लेकर आए.
परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने पीड़िता से पूछा, तो उसने बताया कि चचेरे भाई की पत्नी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई. रात में लगभग 3.00 बजे पीड़िता का चचेरा भाई घर पर आया और उसके साथ छेड़छाड़ की. जब पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
इसे पढ़ें- क्या अखिलेश बनेंगे यूपी के सीएम? मुलायम सिंह यादव ने साधी चुप्पी !