ETV Bharat / state

किशोरी की नानी ही करवा रही थी देह व्यापार, पुलिस ने होटल में छापा मारकर मुक्त कराया - आगरा देह व्यापार नानी गिरफ्तार

आगरा में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर नाबालिग को मुक्त कराया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि किशोरी की नाना ही उससे देह व्यापार करवा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 9:07 PM IST

आगरा : एक नाबालिग किशोरी को उसकी नानी ने ही जबरन देह व्यापार में धकेल दिया. पुलिस को एनजीओ से सूचना मिली कि शहर के एक होटल में नाबालिग से देह व्यापार कराया जा रहा है. इसके बाद होटल में छापा मारकर किशोरी को मुक्त कराया गया. पुलिस ने इस मामले में किशोरी की नानी के साथ ही दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. एनजीओ फ्रीडम फर्म की सूचना पर ताजगंज पुलिस ने होटल में छापा मारा. यहां एक किशोरी पुलिस ने मुक्त कराया. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया हैं. किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी नानी जबरन उससे देह व्यापार कराती थीं.

एसीपी कोतवाली और मिशन शक्ति अभियान प्रभारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. बीते गुरुवार को थाना ताजगंज पुलिस, मानव तस्करी यूनिट (एएचटीयू) ने संयुक्त कार्यवाही कर होटल में छापा मारा था. मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामलें में डूंगर सिंह उर्फ भोला, बलवीर राठौर और नाबालिग की नानी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नाबालिग ने कई खुलासे किए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी डूंगर सिंह और बलवीर ने बताया कि नाबालिग की नानी से उनकी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी. वह दोनों ऑटो चालक हैं. एक दिन उनके ऑटो में नाबालिग की नानी बैठी थीं. उसने हमें ग्राहक लाने को कहा. इस एवज़ में हमें कमीशन मिलता था. पुलिस को आरोपियों के पास से 2 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री मिली है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : लड़की संग फ्लैट में था पूर्व ब्लॉक प्रमुख, आ धमकी पत्नी, दरवाजा न खोलने पर बाहर धरने पर बैठी

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की गुंडई की हद, VIDEO: टिकट मांगने पर महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा; थप्पड़-गालियों की बौछार

आगरा : एक नाबालिग किशोरी को उसकी नानी ने ही जबरन देह व्यापार में धकेल दिया. पुलिस को एनजीओ से सूचना मिली कि शहर के एक होटल में नाबालिग से देह व्यापार कराया जा रहा है. इसके बाद होटल में छापा मारकर किशोरी को मुक्त कराया गया. पुलिस ने इस मामले में किशोरी की नानी के साथ ही दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. एनजीओ फ्रीडम फर्म की सूचना पर ताजगंज पुलिस ने होटल में छापा मारा. यहां एक किशोरी पुलिस ने मुक्त कराया. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया हैं. किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी नानी जबरन उससे देह व्यापार कराती थीं.

एसीपी कोतवाली और मिशन शक्ति अभियान प्रभारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. बीते गुरुवार को थाना ताजगंज पुलिस, मानव तस्करी यूनिट (एएचटीयू) ने संयुक्त कार्यवाही कर होटल में छापा मारा था. मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामलें में डूंगर सिंह उर्फ भोला, बलवीर राठौर और नाबालिग की नानी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नाबालिग ने कई खुलासे किए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी डूंगर सिंह और बलवीर ने बताया कि नाबालिग की नानी से उनकी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी. वह दोनों ऑटो चालक हैं. एक दिन उनके ऑटो में नाबालिग की नानी बैठी थीं. उसने हमें ग्राहक लाने को कहा. इस एवज़ में हमें कमीशन मिलता था. पुलिस को आरोपियों के पास से 2 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री मिली है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : लड़की संग फ्लैट में था पूर्व ब्लॉक प्रमुख, आ धमकी पत्नी, दरवाजा न खोलने पर बाहर धरने पर बैठी

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की गुंडई की हद, VIDEO: टिकट मांगने पर महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा; थप्पड़-गालियों की बौछार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.