आगरा: ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव गोपालपुरा स्थित जेएन इंटर कॉलेज की छात्रा का MBBS में चयन होने पर रविवार को (13 दिसंबर) परिजनों व शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण व तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे. गोपालपुरा गांव निवासी अनन्या त्यागी पुत्री शिव कांत त्यागी ने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
अनन्या ने इंटर तक की पढ़ाई जेएन इंटर कॉलेज से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई आगरा में की. इसके बाद एमबीबीएस में अच्छे नंबर लाकर बदायूं कॉलेज में प्रवेश लिया. गांव की होनहार छात्रा के चयन होने के बाद जेएन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार त्यागी ने शिक्षकों के साथ छात्रा का स्वागत किया. फूल-माला पहनाकर छात्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. छात्रा के इस प्रयास से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं.
इस मौके पर अनन्या ने मौजूद छात्र छात्राओं में जोश भरा जिसे सुनने के लिए दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. एमबीबीएस में चयनित छात्रा का युवाओं को संदेश दिया कि अपनी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को अपनाएं. जिंदगी में क्या करना है, किस दिशा में जाना है, इसे पूरी तरह से लक्ष्य के साथ तय करें. मेहनत के साथ पढ़ाई करें, ताकि अपने मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके.