आगरा : इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में बुधवार की शाम बॉलीवुड सिंगर नाइट के नाम रही. सिंगर परंपरा और सचेत की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि लाेग देर रात तक इसका आनंद लेते रहे. सिंगर कपल ने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर भजनों और गीतों से लाेगाें का ध्यान खींचा. दाेनाें सिंगराें ने श्रोताओं की गीत की फरमाइशें भी पूरी कीं.
बता दें कि बॉलीवुड नाइट में भजन और गीत गाकर धूम मचा रहे सिंगर कपल परंपरा और सचेत की जोड़ी ने समां बांध दिया. मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचने पर सिंगर ने 'सइयां साइको-साइको' ....सुनाया तो श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए.
सिंगर कपल ने ‘सोना-सोना तेरी अख दा नजारा, अख दा विच तकता रहा’. ‘गंगाधराय शिव गंगाधराय’, मलंग सजना' के माध्यम से वाहवाही लूटी. सिंगर परंपरा और सचेत ने शिव तांडव को रॉक के रूप में प्रस्तुत किया. इस दौरान मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद स्थानीय लोगों के साथ ही विदेशी पर्यटकाेंं ने भी खूब तालियां बजाईं.
इससे अलावा शिल्पग्राम में मुक्ताकाशीय मंच पर बुधवार शाम अनिल कुमार वर्मा ने गायन, कनिष्का जैन ने नृत्य, सूर्यदेव सेन ने गायन, एचपी सिंह ने गायन, बीडी जैन ने गिद्दा, रौनक अग्रवाल ने नाटेश कोटायम, सेंट जोंस कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम, फतेहपुर सीकरी के सलीम की कव्वाली के अलावा डॉ. शोभी माथुर ने सुगम संगीत से, दिल्ली के पंडित राधेश्याम शर्मा ने पखावज वादन से ध्यान खींचा.
यह भी पढ़ें : 465 करोड़ के बजट से आगरा मेट्रो के काम को मिलेगी रफ्तार, अगस्त में शुरू होने की उम्मीद