ETV Bharat / state

ताजमहल के यलो जोन में जुआरी और शराबियों की महफिल, मिलीं बीयर की केन और बोतलें - ताजमहल में जुआरियों का अड्डा

ताजमहल के यलो जोन में शराबी और जुआरियों की महफिल लगती है. यह जानते हुए भी अधिकारी मौन हैं. इससे भारत की बदनामी होती है. क्योंकि ताजमहल देखने के लिए देश के अलग अलग प्रदेश और विदेशों से पर्यटक आते हैं.

ताजमहल
ताजमहल
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:25 AM IST

ताजमहल के यलो जोन में जुआरियों का अड्डा

आगरा: दुनियां में मशहूर मोहब्बत की निशानी ताजमहल के यलो जोन में शराबी और जुआरियों की महफिल सजती है. ताजमहल के पूर्वी एंट्री गेट के सामने शराबी और जुआरियों का अड्डा है. पास में ही यलो जोन में तैनात ताज सुरक्षा पुलिस का बैरियर है. इस गेट से हजारों की संख्या में वीवीपीआई पर्यटक एंट्री करते हैं. यलो जोन में जुआरी और शराबियों की महफिल से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि, पार्क और पार्किंग में दिनभर और देर शाम तक शराबी जाम झलकाते हैं और जुआरी हजारों रुपये के दांव लगाते हैं. ताज सुरक्षा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल परिसर में वीआईपी पूर्वी गेट से प्रवेश करते हैं. वीवीआईपी एंट्री गेट के सामने ही पार्किंग और पार्क में दिन भर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. यहां पर दिनभर जुआ होता है. रात में भी दारू पार्टी होती है. इससे ताजमहल की छवि खराब होती है.

सफाईकर्मी संदीप ने बताया कि वह क्षेत्र में कूड़ा बीनने और साफ सफाई का काम करता है. अभी ताजमहल पूर्वी गेट के सामने पार्क से कूड़ा बीनकर लाए हैं. इसमें खाली बीयर की केन और शराब की बोतल हैं. असदगली ताजगंज निवासी अनिल का कहना है कि ताजमहल पूर्वी गेट के सामने दिनभर जुआरी और शराबियों का अड्डा रहता है. यहां पर दिन में जुआ खेलने के साथ ही लोग शराब भी पीते हैं. यह ताजमहल की सुरक्षा का यलो जोन है. यहां पर ताज सुरक्षा पुलिस का बैरियर भी है. फिर भी ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. ताजगंज थाना पुलिस का भी इस ओर ध्यान नहीं है.

यह भी पढ़ें: आगरा सेंट्रल जेल में तैनात डॉक्टर पर गंभीर आरोप, कैदी बोले- बिना रुपये के नहीं करते हैं इलाज



ताजमहल के यलो जोन में जुआरियों का अड्डा

आगरा: दुनियां में मशहूर मोहब्बत की निशानी ताजमहल के यलो जोन में शराबी और जुआरियों की महफिल सजती है. ताजमहल के पूर्वी एंट्री गेट के सामने शराबी और जुआरियों का अड्डा है. पास में ही यलो जोन में तैनात ताज सुरक्षा पुलिस का बैरियर है. इस गेट से हजारों की संख्या में वीवीपीआई पर्यटक एंट्री करते हैं. यलो जोन में जुआरी और शराबियों की महफिल से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि, पार्क और पार्किंग में दिनभर और देर शाम तक शराबी जाम झलकाते हैं और जुआरी हजारों रुपये के दांव लगाते हैं. ताज सुरक्षा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल परिसर में वीआईपी पूर्वी गेट से प्रवेश करते हैं. वीवीआईपी एंट्री गेट के सामने ही पार्किंग और पार्क में दिन भर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. यहां पर दिनभर जुआ होता है. रात में भी दारू पार्टी होती है. इससे ताजमहल की छवि खराब होती है.

सफाईकर्मी संदीप ने बताया कि वह क्षेत्र में कूड़ा बीनने और साफ सफाई का काम करता है. अभी ताजमहल पूर्वी गेट के सामने पार्क से कूड़ा बीनकर लाए हैं. इसमें खाली बीयर की केन और शराब की बोतल हैं. असदगली ताजगंज निवासी अनिल का कहना है कि ताजमहल पूर्वी गेट के सामने दिनभर जुआरी और शराबियों का अड्डा रहता है. यहां पर दिन में जुआ खेलने के साथ ही लोग शराब भी पीते हैं. यह ताजमहल की सुरक्षा का यलो जोन है. यहां पर ताज सुरक्षा पुलिस का बैरियर भी है. फिर भी ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. ताजगंज थाना पुलिस का भी इस ओर ध्यान नहीं है.

यह भी पढ़ें: आगरा सेंट्रल जेल में तैनात डॉक्टर पर गंभीर आरोप, कैदी बोले- बिना रुपये के नहीं करते हैं इलाज



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.