ETV Bharat / state

अब मून लाइट में भी होगा ताजमहल का दीदार, जानें कब मिलेगी एंट्री - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार पर्यटक अब मूनलाइट में भी कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की ओर से ताजमहल मूनलाइट व्यू के लिए खोल दिया गया है.

ताजमहल.
ताजमहल.
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 9:18 AM IST

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) को पर्यटक को अब एक अलग अंदाज में देख सकेंगे. अब शनिवार से पर्यटक मून लाइट में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. 17 माह बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की ओर से ताजमहल मूनलाइट व्यू के लिए खोला जा रहा है. शुक्रवार को ताजमहल के मून लाइट नाइट व्यू की टिकट जारी की गई. रात्रि कर्फ्यू की वजह से 50-50 पर्यटकों के तीन ग्रुप ही ताजमहल में एंट्री करेंगे. पहले दिन ताजमहल के मून लाइट दीदार की 150 टिकट में 133 की बुकिंग हुई है. यूपी सरकार ने भले ही रविवार का लॉकडाउन हटा लिया है. लेकिन अभी भी ताजमहल के पर्यटकों के लिए रविवार को खुलने को लेकर असमंजस बरकरार है.

पहले दिन 133 पर्यटक मून लाइट में ताजमहल निहारेंगे
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 17 मार्च-2020 को एएसआई के देशभर के सभी संरक्षित स्मारक बंद कर दिए गए. इसके बाद ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर-2020 को पर्यटकों के लिए अनलॉक किए गए. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 15 अप्रैल को ताजमहल सहित आगरा के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए थे. भले ही 60 दिन बाद पर्यटकों के लिए ताज 'अनलॉक' कर दिया. फिर भी चांदनी रात में ताजमहल के दीदार पर करीब 17 माह से ताला लगा था. जो अब 21 अगस्त से खुल जाएगा.

पूर्णिमा पर पांच दिन रात में खुलेगा ताजमहल
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने ताजमहल के नाइट व्यू को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिस पर सरकार से ताजमहल के नाइट व्यू की स्वीकृति दे दी. अब हर माह में पूर्णिमा पर 5 दिन ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुलेगा. पूर्णिमा से दो दिन पहले, पूर्णिमा और पूर्णिमा के दो दिन बाद ताजमहल नाइट में खुलेगा. इस माह 21 अगस्त से ताज नाइट व्यू की शुरुआत हो रही. यूपी में अभी रात में 10 बजे से नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था है. इसलिए ताजमहल नाइट व्यू के लिए रात 8:30 बजे से 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुलेगा.
मूनलाइट में ताजमहल देखने को लेकर रहता है क्रेज
कोरोना संक्रमण की पाबंदियों से आगरा का पर्यटन कारोबार बेपटरी हो गया है. अब ताजमहल के मून लाइट में ताजमहल अनलॉक होने से पर्यटन उद्यमियों की उम्मीद जगी हैं. बता दें कि मून लाइट में ताजमहल साइनिंग करता है. ताजमहल में जड़े सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन स्पार्कल करते हैं. इसलिए शुरू से ही ताजमहल की चमक का बहुत महत्व है. पर्यटकों में मूनलाइट में ताजमहल देखने का बहुत क्रेज रहता है.

इसे भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए Good News, अब शनिवार को भी कर सकेंगे ताज का दीदार

ताजमहल के शनिवार को रात्रि दर्शन की शुक्रवार शाम तक 133 टिकट बुक हुईं हैं. शनिवार को ये पर्यटक तीन ग्रुप में मूनलाइट में ताजमहल का दीदार करेंगे. ताजमहल की मूनलाइट विजिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. रविवार को ताजमहल खोलने को लेकर मुख्यालय के आदेश आने का इंतजार है. -वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद-एएसआई

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) को पर्यटक को अब एक अलग अंदाज में देख सकेंगे. अब शनिवार से पर्यटक मून लाइट में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. 17 माह बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की ओर से ताजमहल मूनलाइट व्यू के लिए खोला जा रहा है. शुक्रवार को ताजमहल के मून लाइट नाइट व्यू की टिकट जारी की गई. रात्रि कर्फ्यू की वजह से 50-50 पर्यटकों के तीन ग्रुप ही ताजमहल में एंट्री करेंगे. पहले दिन ताजमहल के मून लाइट दीदार की 150 टिकट में 133 की बुकिंग हुई है. यूपी सरकार ने भले ही रविवार का लॉकडाउन हटा लिया है. लेकिन अभी भी ताजमहल के पर्यटकों के लिए रविवार को खुलने को लेकर असमंजस बरकरार है.

पहले दिन 133 पर्यटक मून लाइट में ताजमहल निहारेंगे
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 17 मार्च-2020 को एएसआई के देशभर के सभी संरक्षित स्मारक बंद कर दिए गए. इसके बाद ताजमहल और आगरा किला 21 सितंबर-2020 को पर्यटकों के लिए अनलॉक किए गए. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 15 अप्रैल को ताजमहल सहित आगरा के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए थे. भले ही 60 दिन बाद पर्यटकों के लिए ताज 'अनलॉक' कर दिया. फिर भी चांदनी रात में ताजमहल के दीदार पर करीब 17 माह से ताला लगा था. जो अब 21 अगस्त से खुल जाएगा.

पूर्णिमा पर पांच दिन रात में खुलेगा ताजमहल
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने ताजमहल के नाइट व्यू को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिस पर सरकार से ताजमहल के नाइट व्यू की स्वीकृति दे दी. अब हर माह में पूर्णिमा पर 5 दिन ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुलेगा. पूर्णिमा से दो दिन पहले, पूर्णिमा और पूर्णिमा के दो दिन बाद ताजमहल नाइट में खुलेगा. इस माह 21 अगस्त से ताज नाइट व्यू की शुरुआत हो रही. यूपी में अभी रात में 10 बजे से नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था है. इसलिए ताजमहल नाइट व्यू के लिए रात 8:30 बजे से 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुलेगा.
मूनलाइट में ताजमहल देखने को लेकर रहता है क्रेज
कोरोना संक्रमण की पाबंदियों से आगरा का पर्यटन कारोबार बेपटरी हो गया है. अब ताजमहल के मून लाइट में ताजमहल अनलॉक होने से पर्यटन उद्यमियों की उम्मीद जगी हैं. बता दें कि मून लाइट में ताजमहल साइनिंग करता है. ताजमहल में जड़े सेमी प्रीसियस और प्रीसियस स्टोन स्पार्कल करते हैं. इसलिए शुरू से ही ताजमहल की चमक का बहुत महत्व है. पर्यटकों में मूनलाइट में ताजमहल देखने का बहुत क्रेज रहता है.

इसे भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए Good News, अब शनिवार को भी कर सकेंगे ताज का दीदार

ताजमहल के शनिवार को रात्रि दर्शन की शुक्रवार शाम तक 133 टिकट बुक हुईं हैं. शनिवार को ये पर्यटक तीन ग्रुप में मूनलाइट में ताजमहल का दीदार करेंगे. ताजमहल की मूनलाइट विजिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. रविवार को ताजमहल खोलने को लेकर मुख्यालय के आदेश आने का इंतजार है. -वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद-एएसआई

Last Updated : Nov 4, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.