आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ताजमहल अलग ही अंदाज में नजर आएगा, क्योंकि ASI की ओर से ताजमहल में तमाम कार्य किए जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की ताज विजिट में कोई अड़चन नहीं आए और उनकी यह विजिट यादगार रहे, इसको लेकर ASI जगह-जगह लगाई बैरिकेडिंग को हटाने में जुटा है.
ट्रंप को खूबसूरत नजर आएगा ताज
रॉयल गेट से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ताजमहल खूबसूरत नजर आएगा, क्योंकि ASI ने वीडियो प्लेटफार्म से अस्थाई बैरिकेडिंग हटाकर वहां पर गमले लगा दिए हैं. इनके फूलों से ताजमहल की खूबसूरती और बढ़ गई है. यहीं से ताजमहल निहारते हुए ट्रंप, मेलानिया और उनकी बेटी-दामाद डेलीगेशन पाथवे से सैंट्रल टैंक पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चमेली फर्श से मुख्य मकबरे तक जाएंगे.
वीडियो प्लेटफार्म का भी किया गया इंतजाम
ASI के अधीक्षण पुरातत्व वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल में रॉयल गेट के बाद वीडियो प्लेटफार्म (रेड स्टोन) पर रेलिंग लगी थी, जिसे अब हटा दिया गया है. इस रेलिंग के हटने से ताजमहल और खूबसूरत दिखाई देगा. वीडियो प्लेटफार्म की सीढ़ियों से उतरते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीढ़ियों के दोनों ओर गमले नजर आएंगे. वीडियो प्लेटफार्म से वाटर कैनल के किनारे होते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैंट्रल टैंक तक पहुंचेंगे.
टूटी हुई चीजों को फिर से बनाया गया
वहीं ट्रंप के आगमन पर चमेली फर्श के खराब पत्थर भी बदले गए हैं. ट्रंप मुख्य मकबरे पर दरवाजे से मुमताज और शाहजहां की कब्र वाले कक्ष में प्रवेश करेंगे. मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्र को देखने के बाद वापस इसी रास्ते से वह आएंगे. मेहमान खाने के तीन में से दो गुंबद के पिंकल टूट गए थे. तांबे के बने पिंकल को सही करके दोबारा से ASI लगवा रहा है, जिस पर पीतल से वेल्डिंग कराई जा रही है.
ASI ने ट्रंप की विजिट को लेकर ताजमहल को चमका दिया गया है. तमाम जगहों पर गमले रखे गए हैं. इसके साथ ही पारवे के आसपास भी गमले हैं, जिससे ताजमहल की सुंदरता और बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप की सुरक्षा: ताजमहल में बीडीएस और डॉग स्क्वायड ने चप्पे-चप्पे की छानबीन