ETV Bharat / state

ताजमहल और आगरा किला अब 21 सितंबर से 'अनलॉक' - ताजमहल और आगरा किला

पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. ताजमहल और आगरा का किला 21 सितंबर से खुलने जा रहा है. एएसआई ने अपनी वेबसाइट पर तारीखों की घोषणा की है.

taj mahal will open from 21 september
21 सितम्बर से खुलेंगे ताजमहल और किला.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 4:34 PM IST

आगरा: मोहब्बत के दीवाने अब 21 सितंबर से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अनलॉक-4 में अब ताजमहल और आगरा किला को 'अनलॉक' करने की तैयारी कर ली है. एएसआई ने हाल में फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्मादउद्दौला और मरियम टाम्ब को 'अनलॉक' किया था. एएसआई की ओर से ताजमहल और आगरा किला में कोविड-19 की गाइडलाइन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के मुताबिक ही पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी.

taj mahal will open from 21 september
आगरा किला.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 21 सितंबर से पर्यटकों कर सकेंगे ताजमहल और आगरा किला का दीदार.
  • कोरोना संक्रमण के चलते दोनों 17 मार्च से हैं बंद.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते एएसआई ने देशभर के सभी स्मारक 17 मार्च से बंद कर दिए थे. एएसआई ने छह जुलाई से देशभर के सभी स्मारक अनलॉक कर दिए, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आगरा में एएसआई और जिला प्रशासन ने सभी स्मारकों को बंद रखने का निर्णय लिया. बाद में जिला प्रशासन और एएसआई ने फैसला किया कि 1 सितंबर 2020 से आगरा में ताजमहल और आगरा किला को छोड़कर सभी स्मारक खोल दिए जाएं. इस दौरान एएसआई ने कोविड-19 की गाइडलाइन और विभाग की एसपोजी के तहत पर्यटकों को स्मारकों में एंट्री दी.

taj mahal will open from 21 september
ताजमहल.

एएसआई ने अब सोमवार दोपहर 2 बजे 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किला को खोलने का फैसला किया है. इससे आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए लोगों के चेहरे खिल गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारक बंद होने से आगरा का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से चरमरा गया था.

ये भी पढ़ें: आगरा: 163 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोला गया फतेहपुर सीकरी स्मारक

एएसआई की एसओपी के मुताबिक स्मारकों में एक दिन में दो हजार पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी. स्मारकों पर उन्हीं पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी, जो गैर संक्रमित होंगे. सोशल डिस्टेंस समेत अन्य तमाम दिशा-निर्देश का पालन कराया जाएगा. रजिस्टर में हर पर्यटक की एंट्री होगी. साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा.

आगरा: मोहब्बत के दीवाने अब 21 सितंबर से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अनलॉक-4 में अब ताजमहल और आगरा किला को 'अनलॉक' करने की तैयारी कर ली है. एएसआई ने हाल में फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्मादउद्दौला और मरियम टाम्ब को 'अनलॉक' किया था. एएसआई की ओर से ताजमहल और आगरा किला में कोविड-19 की गाइडलाइन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के मुताबिक ही पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी.

taj mahal will open from 21 september
आगरा किला.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 21 सितंबर से पर्यटकों कर सकेंगे ताजमहल और आगरा किला का दीदार.
  • कोरोना संक्रमण के चलते दोनों 17 मार्च से हैं बंद.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते एएसआई ने देशभर के सभी स्मारक 17 मार्च से बंद कर दिए थे. एएसआई ने छह जुलाई से देशभर के सभी स्मारक अनलॉक कर दिए, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आगरा में एएसआई और जिला प्रशासन ने सभी स्मारकों को बंद रखने का निर्णय लिया. बाद में जिला प्रशासन और एएसआई ने फैसला किया कि 1 सितंबर 2020 से आगरा में ताजमहल और आगरा किला को छोड़कर सभी स्मारक खोल दिए जाएं. इस दौरान एएसआई ने कोविड-19 की गाइडलाइन और विभाग की एसपोजी के तहत पर्यटकों को स्मारकों में एंट्री दी.

taj mahal will open from 21 september
ताजमहल.

एएसआई ने अब सोमवार दोपहर 2 बजे 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किला को खोलने का फैसला किया है. इससे आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए लोगों के चेहरे खिल गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारक बंद होने से आगरा का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से चरमरा गया था.

ये भी पढ़ें: आगरा: 163 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोला गया फतेहपुर सीकरी स्मारक

एएसआई की एसओपी के मुताबिक स्मारकों में एक दिन में दो हजार पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी. स्मारकों पर उन्हीं पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी, जो गैर संक्रमित होंगे. सोशल डिस्टेंस समेत अन्य तमाम दिशा-निर्देश का पालन कराया जाएगा. रजिस्टर में हर पर्यटक की एंट्री होगी. साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा.

Last Updated : Sep 7, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.