आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास शिल्पग्राम एक बार फिर मेहमानों के स्वागत के लिए सज गया है. यहां पर कला, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन, नृत्य और संगीत का संगम देखने को मिल रहा है. शिल्पग्राम में प्री ताज महोत्सव के तहत आयोजित 'ताज कार्निवाल' का उद्घाटन मंगलवार देर शाम केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया. ये ताज कार्निवाल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर 2023 तक चलेगा. इसमें एंट्री फ्री रहेगी. इसके साथ ही ताजनगरी की जनता और विदेशी पर्यटक शिल्पग्राम में हॉट एयर बैलून की सैर का आनंद भी ले सकेंगे.
बता दें कि पर्यटन कारोबारियों की मांग पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने आगरा में नाइट टूरिज्म बढ़ाने और आगरा में पर्यटकों के नाइट स्टे को बढ़ावा देने के लिए मंथन किया. इसको लेकर ताज महोत्सव आयोजन समिति ने शिल्पग्राम में प्री ताज महोत्सव के रूप में ताज कार्निवाल की रूपरेखा तैयार की. इसके मुताबिक, अब शिल्पग्राम में 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ताज कार्निवाल लगाया गया है. जो सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि ताज कर्निवाल में विजिटर्स की निशुल्क एंट्री है. यहां लघु भारत नजर आ रहा है. ताज कार्निवाल में जो फूड स्टॉल लगे हैं, उन पर बृज के साथ ही राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का विजिटर्स लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें आगरा का पेठा, मथुरा के पेड़े, मुगलई कबाब, राजस्थानी गट्टे, हैदराबादी बिरयानी, गुजराती फाफड़े जैसे व्यंजन का भी विजिटर और पर्यटक स्वाद चख सकेंगे. अन्तरराष्ट्रीय मिलेट ईयर को समर्पित मिलेट उत्पादों के स्टॉल भी लगे है. हॉट एयर बैलून राइड की व्यवस्था की गई है.
व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाएं आनंद
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि ताज कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल किया. ताज कार्निवाल में क्राफ्ट बाजार भी लगा है. ताज कर्निवल में पॉटरी, वुड कार्निंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगे हैं. प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों की ओर से संगीत, नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी. शास्त्रीय संगीत, लोक कलाकार, कठपुतली शो, नगाड़े और कच्ची घोड़ी, रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी, जिससे ताज कार्निवाल में आने वाले पर्यटक और विजिटर्स का मनोरंजन होगा.
हाॅट एयर बैलून रहेगा आकर्षण का केंद्र
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि शिल्पग्राम में लग रहे ताज कार्निवाल में प्रवेश निशुल्क रहेगा. सुबह सुबह 11 से रात्र 11 बजे तक कार्निवाल में पर्यटक और विजिटर्स आ-जा सकेंगे. शिल्पग्राम में ही पर्यटक और विजिटर्स हॉट एयर बैलून की सैर कर सकेंगे. जो पांच दिन के लिए सुबह 10 से शाम सात बजे तक कर सकेंगे. हाॅट एयर बैलून जमीन से आसमान में 100 फीट ऊंचाई तक की राइड होगी. बैलून केवल नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे की ओर ही उड़ान भरेगा. क्योंकि, हाॅट एयर बैलून में नीचे रस्सी बंधी होगी. इसके लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये की टिकट खरीदनी होगी. जो शिल्पग्राम काउंटर से भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Naval Gallantry Museum की आधारशिला 21 अक्टूबर को रखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए खासियत
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर