आगरा : (Suicide Case Agra) जिले के एक दवा व्यापारी (Drug Dealer) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मंगलवार सुबह जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को घटना की सूचना मिली. बलकेश्वर श्मशान घाट पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी के शव को जलती हुई चिता से उठा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ व्यापारी के द्वारा लिखा गया 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुसाइड नोट में व्यापारी ने कई लोगों पर उसके पैसे वापस ना करने, मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला...
आपको बता दें, मंगलवार सुबह 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कमला नगर के ब्रिज बिहार के रहने वाले दवा व्यापारी (Drug Dealer) रविकांत गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. परिजन उनका अंतिम संस्कार बल्केश्वर घाट पर कर रहे हैं. सूचना के बाद तत्काल ही थाने की पुलिस बल्केश्वर घाट पर पहुंच गई. पुलिस ने व्यापारी का जलता हुआ शव चिता से पानी डालकर उठा लिया. इस दौरान पुलिस ने जब परिजनों से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया.
काम बंद होने के चलते तनाव में था मृतक
रविकांत गुप्ता के बड़े भाई विष्णुकांत गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविकांत अपनी पत्नी चंचल गुप्ता और बेटा-बेटी के साथ राजकोट गुजरात में रहते थे. वहां पर वो दवाइयों की ट्रेडिंग का काम करते थे. करीब 1 साल पहले जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा तो रविकांत का काम बंद हो गया. इसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ आगरा लौट आए. वह आगरा में कमला नगर के A ब्लॉक स्थित फूल वाटिका में किराए पर रहने लगे. वहीं विष्णुकांत ने बताया कि रविकांत फव्वारा बाजार से थोक की दवाइयां लाकर मेडिकल स्टोरों पर दिया करते थे. लेकिन वह काम भी सही से नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में रहते थे.
बेहोशी की हालत में घाट पर मिला था मृतक
विष्णुकांत ने बताया कि रोजाना की तरह उसका भाई सोमवार को भी घर से काम के लिए कहकर निकला था. लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी चंचल गुप्ता ने रविकांत को फोन लगाया. जिस पर किसी राह चलते व्यक्ति ने रविकांत के मोबाइल पर आ रही कॉल को उठाया और बताया कि जिस व्यक्ति को आपने कॉल किया है वह बलकेश्वर में पार्वती घाट पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. इसके बाद रविकांत की पत्नी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. रविकांत को बेहोशी की हालत में कमला नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मरीज की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे एसएन इमरजेंसी में रेफर कर दिया. जब परिजन रविकांत को एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बीच में ही रोका अंतिम संस्कार
मंगलवार की सुबह रविकांत के घरवाले उसके शव को लेकर बल्केश्वर घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे. वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली और मौके पर आकर उन्होंने घर वालों से बात की, तो सभी ने रविकांत की मौत का कारण आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या बताया. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए जलती चिता से शव को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मृतक का सुसाइड नोट
दूसरी तरफ दोपहर तक सोशल मीडिया पर 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जो मृतक रविकांत का बताया जा रहा है. इस सुसाइड लेटर में रविकांत ने कई लोगों पर अपने पैसे और चांदी का सामान होने की बात लिखी है. साथ ही यह भी लिखा है कि उन लोगों ने कुछ पैसे तो दे दिए थे, लेकिन बाकी के पैसे मांगने के लिए जब रविकांत उनके पास गए तो उन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. रविकांत ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते और लोगों पर उसके फंसे हुए पैसे ना मिल पाने की वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है. रविकांत ने सुसाइड लेटर में पत्नी बच्चे और परिवार का ख्याल रखने की बात भी कही है. साथ ही जिन लोगों पर रविकांत के पैसे हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे हैं व उनसे पैसे लेने की बात भी कही है.
इसे भी पढे़ं- यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, तीन रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार
मामले में थाना कमला नगर प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक रविकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.