आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट में बुजुर्ग दंपति की हत्या व लूट के मामले में सोमवार को पुलिस की टीमें कस्बा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को दिनभर खंगालती रही. इस बीच सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध बदमाश दिखाई दिए. पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग दंपति की हत्या गला दबाने से हुई है.
थाना कस्बा पिनाहट के मुहल्ला मार निवासी तेल मील व्यापारी बुजुर्ग दंपति सुरेश चंद्र गुप्ता व कृष्णादेवी गुप्ता की शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हत्याकर 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जहां रविवार को पड़ोसियों को बुजुर्ग दंपति का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी दंपति की हत्या गला दबाने से हुई है. इस डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की 3 टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासे के आदेश दिए. सोमवार को व्यापारी के घर तक पहुंचने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस की टीमों द्वारा खंगाला गया. सीसीटीवी से पुलिस को संदिग्ध बदमाश देखे जिनके चेहरे भी सामने आए हैं. शनिवार की रात 4 से 5 संदिग्ध लोगों का रात 8 बजकर 45 मिनट से आना जाना शुरू हुआ. इस दौरान करीब 3 चक्कर लगाये गये. अंतिम बार 5 लोग रात 2 बजकर 29 मिनट पर व्यापारी के घर की ओर जाते दिखाई दिए. जो 2 बजकर 57 मिनट पर वापस आए. इस दौरान अंतिम युवक के सिर पर एक थैले में कुछ सामान लाते हुऐ भी दिखाई दिया. वहीं, एक अन्य जगह लगे कैमरों मे इन पांच लोगों के अलावा बाइक व दो लोग सवार नजर आ रहे हैं.
सोमवार को पुलिस दिनभर इन्ही कैमरों के सहारे जांच मे जुटी रही. सूत्रों की मानें तो 8 से 10 लोगो को पुलिस द्वारा जांच के लिए हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमों का दिनभर कस्बा मे डेरा रहा. व्यापारियों के साथ हुई दूसरी घटना से समूचे बाजार मे भारी भय व दहशत का माहौल दिखा. जहां व्यापारियों का कहना है कि अब पिनाहट मे रहना खतरे से खाली नहीं है.
पिनाहट थाना प्रभारी कुलदीप सिह चौहान ने बताया कि मामले की जांच में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- पत्नी ने करंट से की पति की हत्या, खौफनाक साजिश में प्रेमी भी शामिल