ETV Bharat / state

आगरा: ऑन डिमांड विदेशी युवतियों की सप्लाई करने वाला एजेंट गिरफ्तार - आगरा पुलिस ने देह व्यापार कराने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया

यूपी की आगरा पुलिस ने विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है, जो 5 साल से इस काम को कर रहा था.

etv bharat
विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाला एजेंट गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:51 AM IST

आगरा: जिले के थाना ताजगंज पुलिस ने होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है, जिसे टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है. भीमा 5 साल से इस काम को कर रहा था. उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है.

विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाला एजेंट गिरफ्तार.
भीमा के मोबाइल में 400 युवतियों के फोटो मिले हैं, जिनमें लगभग 200 फोटो रशियन युवतियों के हैं. भीमा के संपर्क में दिल्ली के कई एजेंट हैं, जिनसे वह वाट्सएप पर युवतियों के फोटो मंगवाता था और जैसी लोगों की मांग होती थी, वैसी सप्लाई करता था
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

पुलिस पूछताछ में भीमा ने कई राज उजागर किए हैं. भीमा फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बार टेंडर का काम करता था. इस दौरान होटल में आने वाली रशियन युवतियों के दिल्ली के एजेंट से उसका संपर्क हो गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और देह व्यापार कराने का काम करने लगा. ग्राहकों की डिमांड पर देसी के साथ रशियन युवतियों को भी बुलाने लगा. पुलिस उसके बारे में गहनता से जांच कर रही है.

विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अभी पूछताछ चल रही है.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी

आगरा: जिले के थाना ताजगंज पुलिस ने होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है, जिसे टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है. भीमा 5 साल से इस काम को कर रहा था. उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है.

विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाला एजेंट गिरफ्तार.
भीमा के मोबाइल में 400 युवतियों के फोटो मिले हैं, जिनमें लगभग 200 फोटो रशियन युवतियों के हैं. भीमा के संपर्क में दिल्ली के कई एजेंट हैं, जिनसे वह वाट्सएप पर युवतियों के फोटो मंगवाता था और जैसी लोगों की मांग होती थी, वैसी सप्लाई करता था
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

पुलिस पूछताछ में भीमा ने कई राज उजागर किए हैं. भीमा फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बार टेंडर का काम करता था. इस दौरान होटल में आने वाली रशियन युवतियों के दिल्ली के एजेंट से उसका संपर्क हो गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और देह व्यापार कराने का काम करने लगा. ग्राहकों की डिमांड पर देसी के साथ रशियन युवतियों को भी बुलाने लगा. पुलिस उसके बारे में गहनता से जांच कर रही है.

विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अभी पूछताछ चल रही है.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी

Intro:आगरा के थाना ताजगंज पुलिस ने होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार गिरफ्तार शख्स धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र है।जिसे टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है जो 5 सालों से इस काम में लगा था।इसके पास से नशीला पदार्थ भी मिला है।

Body:बता दें कि भीमा के मोबाइल में 400 युवतियों के फोटो मिले हैं।जिनमें लगभग 200 फोटो रशियन युवतियों के हैं।उसके संपर्क में दिल्ली के कई एजेंट हैं, जिनसे वह व्हाट्स एप पर युवतियों के फोटो मंगवाता था और जैसी लोगों की मांग होती थी वैसी सप्लाई की जाती थी।
थाना ताजगंज पुलिस के अनुसार भीमा ने पूछताछ में कई राज उजागर किए हैं।उसके अनुसार वह फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बार टेंडर का काम करता था। इस दौरान होटल में आने वाली रशियन युवतियों के दिल्ली के एजेंट से उसका संपर्क हो गया। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और वह भी देह व्यापार करने लगा और ग्राहकों की डिमांड पर देसी के साथ रशियन युवतियों को भी बुलाने लगा।पुलिस उनके बारे में पता कर रही है।
भीमा के तार दिल्ली के गैंग से जुड़े हैं। एजेंट ऑन डिमांड युवतियों को उसके पास भेजते हैं। वो पहले ग्राहक के पास व्हाट्स एप पर फोटो भेजता है। उस पर एक दिन और रात की कीमत भी लिखकर भेजते हैं। एक बार ओके लिखने पर दो घंटे में विदेशी युवती को होटल तक पहुंचा देता था।पूछताछ में पता चला है कि ऑन डिमांड रशियन युवतियों को बुलाया जाता है। बजट क्लास होटलों से लेकर फाइव स्टोर होटलों तक में इनको भेजा जाता है। उसके मोबाइल में व्हाट्स एप चैट और युवतियों के फोटो मिले हैं।


बाईट-एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.