आगरा: अनलॉक-1 शुरू होते ही लोगों की परेशानियां भी सामने आने लगी हैं. दरअसल, छात्रों से हॉस्टल खाली करवाने के बाद अब हॉस्टल मालिकों द्वारा खाली कमरों का किराया मांगा जा रहा है. इससे परेशान होकर छात्रों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई.
हॉस्टल मालिकों ने दिया था घर जाने का आदेश
नगला पदी स्थित उपाध्याय हॉस्टल में रहने वाले 50 से अधिक छात्रों को लॉकडाउन के चलते अपने-अपने गृह जनपद जाने का आदेश हॉस्टल संचालक द्वारा जारी किया गया था. इस दौरान सभी छात्र जैसे-तैसे चलकर अपने घर पहुंचे थे और सफर की विषमता को देखते हुए उन्होंने अपना सामान कमरों में ही छोड़ दिया था. उन छात्रों को उम्मीद थी कि कोरोना माहमारी खत्म होने पर वह वापस यहां आकर दोबारा से पढ़ाई शुरू करेंगे.
वहीं अनलॉक-1 शुरू होने के बाद जब छात्र हॉस्टल पहुंचे तो हॉस्टल मालिक ने लॉकडाउन के दौरान का किराया देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. किराया न देने पर उनका सामान जब्त करने की धमकी भी दे डाली. इससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर हॉस्टल संचालक की शिकायत आला अधिकारियों से की.
पीड़ित छात्रों ने हॉस्टल मालिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते वह अपने घर वापस चले गए थे. वापस आने पर हॉस्टल संचालक ने उनसे लॉकडाउन के दौरान का किराया मांगा. साथ ही किराना न देने पर सामान जब्त करने की बात कही. वहीं इसको लेकर पीड़ित छात्रों ने अधिकारियों को अवगत कराया है. पीड़ित छात्रों की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्टल मालिक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.