ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति से हुई परीक्षा में कई छात्र फेल, विश्वविद्यालय में किया हंगामा - आगरा की खबरें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 2022 में नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से कराई थी. इस परीक्षा के परिणाम में पास छात्र भी फेल दिखा दिए गए. इसी को लेकर सोमवार को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया है.

etv bharat
विश्वविद्यालय में किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:04 PM IST

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणाम में त्रुटियां हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 2022 में बीएससी, बीए, बी. कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से कराई थी. परीक्षा में जो छात्र अनुपस्थित थे, उनको फेल कर दिया गया. साथ ही जो छात्र पास थे, उनको भी फेल दिखा दिया गया. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि यह कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शा रहा है. जिससे भविष्य में छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम 48 घंटे का विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम देते हैं छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

पढ़ेंः 84 की उम्र में BHU से डी.लिट की उपाधि हासिल कर तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं अमलधारी सिंह?

एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है. उसे एबीवीपी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. छात्रों की कॉपियों का पुनः मूल्यांकन कराया जाए. विश्वविद्यालय और दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. इकाई उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने कहा कि छात्रों का इतनी बड़ी संख्या में फेल होना विश्वविद्यालय की लापरवाही को दर्शाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणाम में त्रुटियां हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 2022 में बीएससी, बीए, बी. कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से कराई थी. परीक्षा में जो छात्र अनुपस्थित थे, उनको फेल कर दिया गया. साथ ही जो छात्र पास थे, उनको भी फेल दिखा दिया गया. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि यह कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शा रहा है. जिससे भविष्य में छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम 48 घंटे का विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम देते हैं छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

पढ़ेंः 84 की उम्र में BHU से डी.लिट की उपाधि हासिल कर तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं अमलधारी सिंह?

एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है. उसे एबीवीपी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. छात्रों की कॉपियों का पुनः मूल्यांकन कराया जाए. विश्वविद्यालय और दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. इकाई उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने कहा कि छात्रों का इतनी बड़ी संख्या में फेल होना विश्वविद्यालय की लापरवाही को दर्शाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.