ETV Bharat / state

दो साल से नहीं हुई BSMS की परीक्षा, छात्रों ने समाधान दिवस पर की शिकायत - sampurn samadhan diwas organized in etmadpur tehsil

आगरा के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने समाधान दिवस पर कॉलेज प्रबंधन की शिकायत की. छात्रों ने आरोप लगाया कि, फीस लेने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन दो वर्षों से उनकी परीक्षा नहीं करा रहा है.

छात्रों ने की शिकायत.
छात्रों ने की शिकायत.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:18 PM IST

आगरा: जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. बीएएमएस के छात्रों का कहना है कि करीब 65 छात्रों का परीक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. जिसकी शिकायत मंगलवार को छात्रों ने एत्मादपुर तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम और एसडीएम से की.

पढ़ें पूरा मामला
छात्र राहुल ने बताया कि नीट के जरिए एडमिशन होने के बाद भी दो साल से छात्रों की परीक्षाएं नहीं हुई हैं. जब छात्रों ने यूनिवर्सिटी में इसका पता लगाया तो पता चला कि कॉलेज की मान्यता ही रद्द हो चुकी है. शिकायत सुनकर एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह ने कॉलेज प्रशासन को तहसील में बुलाया, जहां कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि किसी कारणवश दो साल पहले कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है. इस वजह से छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं और मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने कॉलेज के स्टाफ से बात करने की कोशिश की तो वह असली कारण न बताते हुए सवालों से बचते हुए नजर आए.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस कॉलेज की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची है. यह कॉलेज देव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से संबंधित है, जिसकी आए दिन कोई न कोई शिकायत आती रहती है.

मामले की पूरी तरह जांच कर कार्रवाई की जाएगी और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाया जाएगा.

- अरुण कुमार, नोडल अधिकारी

आगरा: जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. बीएएमएस के छात्रों का कहना है कि करीब 65 छात्रों का परीक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. जिसकी शिकायत मंगलवार को छात्रों ने एत्मादपुर तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम और एसडीएम से की.

पढ़ें पूरा मामला
छात्र राहुल ने बताया कि नीट के जरिए एडमिशन होने के बाद भी दो साल से छात्रों की परीक्षाएं नहीं हुई हैं. जब छात्रों ने यूनिवर्सिटी में इसका पता लगाया तो पता चला कि कॉलेज की मान्यता ही रद्द हो चुकी है. शिकायत सुनकर एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह ने कॉलेज प्रशासन को तहसील में बुलाया, जहां कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि किसी कारणवश दो साल पहले कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है. इस वजह से छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं और मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने कॉलेज के स्टाफ से बात करने की कोशिश की तो वह असली कारण न बताते हुए सवालों से बचते हुए नजर आए.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस कॉलेज की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची है. यह कॉलेज देव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से संबंधित है, जिसकी आए दिन कोई न कोई शिकायत आती रहती है.

मामले की पूरी तरह जांच कर कार्रवाई की जाएगी और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाया जाएगा.

- अरुण कुमार, नोडल अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.