ETV Bharat / state

आगरा: विश्वविद्यालय में पुतला दहन कर रहे छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के हालात बेहद खराब हैं. यहां समस्याएं लेकर आने वाली छात्राओं से अभद्रता और मारपीट की जाती है. विश्वविद्यालय की मनमानी छात्र-छात्राएं के भविष्य पर भारी पड़ रही है.

आगरा विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज.

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र परेशान हैं. छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में गुरुवार को हंगामा किया. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले को दहन किया. पुतला दहन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया. पुलिस टीम ने 8 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.

आगरा विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज.
  • भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं.
  • विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों को लेकर के चक्कर काट रहे हैं.
  • छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
  • इसको लेकर ही छात्र-छात्राओं ने बीते दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और कुलपति की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया था.
  • इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की एंट्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया.
  • सिर्फ 2 घंटे ही छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
  • छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के फरमान के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

विश्वविद्यालय ने एक नया नियम पारित किया है. जिसके तहत छात्रों की विश्वविद्यालय में नो एंट्री है. हम इस नियम का विरोध नहीं कर रहे हैं. हमारा तो बस इतना ही कहना है कि यदि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिए नहीं आएंगे. यदि आप ऐसा कर दीजिए कि विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए. तो वह खुद ही विश्वविद्यालय नहीं आएंगे.
-रवि यादव, छात्र नेता

छात्रों की समस्याएं दूर करने के लिए नया नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत बाहर से आने वाले छात्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अपनी समस्याएं शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज करा सकते हैं. नई नियमावली के विरोध में ही छात्र नेता हैं. पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
मनोज श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर

पुतला दहन करने वाले कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वह कौन-कौन से छात्र संगठन हैं. इस बारे में पता किया जा रहा है. इस मामले में जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गोपाल चौधरी, सीओ, हरीपर्वत

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र परेशान हैं. छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में गुरुवार को हंगामा किया. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले को दहन किया. पुतला दहन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया. पुलिस टीम ने 8 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.

आगरा विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज.
  • भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं.
  • विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों को लेकर के चक्कर काट रहे हैं.
  • छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
  • इसको लेकर ही छात्र-छात्राओं ने बीते दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और कुलपति की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया था.
  • इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की एंट्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया.
  • सिर्फ 2 घंटे ही छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
  • छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के फरमान के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

विश्वविद्यालय ने एक नया नियम पारित किया है. जिसके तहत छात्रों की विश्वविद्यालय में नो एंट्री है. हम इस नियम का विरोध नहीं कर रहे हैं. हमारा तो बस इतना ही कहना है कि यदि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिए नहीं आएंगे. यदि आप ऐसा कर दीजिए कि विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए. तो वह खुद ही विश्वविद्यालय नहीं आएंगे.
-रवि यादव, छात्र नेता

छात्रों की समस्याएं दूर करने के लिए नया नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत बाहर से आने वाले छात्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अपनी समस्याएं शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज करा सकते हैं. नई नियमावली के विरोध में ही छात्र नेता हैं. पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
मनोज श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर

पुतला दहन करने वाले कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वह कौन-कौन से छात्र संगठन हैं. इस बारे में पता किया जा रहा है. इस मामले में जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गोपाल चौधरी, सीओ, हरीपर्वत

Intro:आगरा.
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मनमानी से परेशान छात्र हैं. छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय गुरुवार को हंगामा और प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया. एक संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले का दहन करके अपना आक्रोश प्रकट किया. पुतला दहन के दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया. पुलिस टीम ने 8 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.


Body:भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट सही कराने से लेकर तमाम ऐसे काम है, जिनको लेकर के छात्र-छात्राएं चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर ही छात्र-छात्राओं ने बीते दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और कुलपति की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया था. इस विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की एंट्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया. कि सिर्फ 2 घंटे ही छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के फरमान के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

छात्रा प्रियंका का कहना है कि उसने सन 2016 में एमकॉम की परीक्षा पास कर दी थी. तभी से मार्कशीट के लिए भटक रही है. लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है.
समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता रवि यादव का कहना है कि, विश्वविद्यालय ने एक नया नियम पारित किया है. जिसके तहत छात्रों की विश्वविद्यालय में नो एंट्री है। हम इस नियम का विरोध नहीं कर रहे। हमारा तो बस इतना ही कहना है कि यदि विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिए नहीं आएंगे. यदि आप ऐसा कर दीजिए कि विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए. तो वह खुद ही विश्वविद्यालय नहीं आएंगे.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा का कहना है कि, हमने जैसे ही पुतला दहन का कार्यक्रम रखा. विश्वविद्यालय पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमारे साथियों को लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पहले भी इसी तरह से विश्वविद्यालय की मनमानी सामने आई है. इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एनएसयूआई ऐसे ही आंदोलन करता रहेगा.
एबीवीपी के पार्थ जादौन ने बताया कि विश्वविद्यालय में फैली व्यवस्थाओं के खिलाफ छात्र नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है. अपनी शिकायत लेकर आने वाले छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है इसी के विरोध में हमने ज्ञापन दिया है और 3 दिन का समय विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया है कि वह अपने नए आदेश को निरस्त कर दे नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रों की समस्याएं दूर करने के लिए नया नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत अड बाहर से आने वाले छात्र दोपर 2 बजे से 4 बजे तक अपनी समस्याएं शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज करा सकते हैं. नई नियमावली के विरोध में ही छात्र नेता हैं. पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहा है.
सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी का कहना है कि पुतला दहन करने वाले कुछ स्टूडेंट को छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वह कौन-कौन से छात्र संगठन के हैं. इस बारे में पता किया जा रहा है. इस मामले में जांच कर के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी



Conclusion:डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के हालात बेहद खराब हैं. यहां समस्याएं लेकर आने वाली छात्राओं से अभद्रता और मारपीट की जाती है. बड़ा सवाल अब यह है कि, शासन-प्रशासन विश्वविद्यालय के बिगड़े हालात को कब तक सुधार पाता है. क्योंकि विश्वविद्यालय की मनमानी छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है.
.....
पहली बाइट छात्रा प्रियंका की.
दूसरी बाइट समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता रवि यादव की.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा की.
चौथी बाइट एबीवीपी के पार्थ जादौन की.
पांचवीं बाइट डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव की.
छठी बाइट सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी की है.

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.