आगरा: जिले में 24 घण्टे के अंदर 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने जबरदस्त सख्ती बढ़ा दी है. जमाती को घर में पनाह देने पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने वाले क्षेत्रों को सीज कर दिया गया है.
पॉजिटिव जमातियों की संख्या 30 के पार
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. आगरा में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या अब 30 का आंकड़ा पार कर चुकी है और इन सभी को अलग-अलग जगह पर आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.
एसपी ने कहा- लगेगी रासुका
शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के सेवला में बिना सूचना के जमातियों घर पर रोकने के कारण 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि जो लोग भी नियम का उल्लंघन करेंगे उनपर रासुका की कार्रवाई की जाएगी.
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नज़र
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में गलियों के अंदर और छतों पर भीड़ न लगे. इसके लिए ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. किसी भी हाल में लॉकडाउन का पूरा पालन कराया जाएगा.