आगरा: ताजमहल देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं. ऐसे में आगरा का बढ़ता पॉल्यूशन शहर के पर्यटन में बड़ी बाधा बन सकता है. इसे देखते हुए आगरा की एयर क्वालिटी कंट्रोल इंडेक्स में सुधार के लिए 'एयर एक्शन प्लान' लांच किया है. जिससे आगरा की हवा को शुद्ध बनाया जा सके और सैलानियों को एयर पॉल्यूशन से कोई दिक्कत ना हो.
प्रदूषण से बेखबर...
- बापू नगर निवासी महिला आगरा-दिल्ली हाइवे पर खंदारी फ्लाईओवर के पास शुक्रवार को कूड़ा जला रही थी.
- महिला ने कहा कूड़ा रास्ते में पड़ा हुआ था, जिससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही थी. जिसको मैने जला दिया.
मेयर ने चेताया...
- आगरा मेयर नवीन जैन ने बताया कि, शहर में नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा जलाने वालों पर नजर रखे हुए हैं.
- मेरी जनता से अपील है कि आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है. वो अपने स्मार्टफोन से कूड़ा जलाने वाले का फोटो खींच लें.
- फोटो खींचकर नगर निगम के कर्मचारी या मुझे भेजें, जिससे हम कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकें.
- नगर निगम कई लोगों के खिलाफ कूड़ा चालान करके जुर्माना वसूल चुका है और अभी अभियान और तेज करना है.
- शहर में कूड़ा जलाना अब संगीन अपराध में शामिल है, जुर्माना वसूलने के साथ ही लोगों को कूड़ा जलाने पर जेल भी जाना पड़ेगा.
- आगरा मेयर ने कहा लोगों से अपील है, कि वह कूड़ा नहीं जलाए. जिससे आगरा स्वच्छ और इसकी हवा साफ रहेगी.