ETV Bharat / state

आगरा में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने को लेकर बवाल, दो पक्षों में पत्थरबाजी

यूपी के आगरा जिले को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान मस्ता की बगीची क्षेत्र में बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलने पर बवाल हो गया. गेंद से एक व्यक्ति को चोट लग जाने के कारण दो पक्षों में पथराव हो गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

etv bharat
पत्थरबाजी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:59 AM IST

आगराः थाना छत्ता क्षेत्र के मस्ता की बगीची क्षेत्र में सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया. इस दौरान किसी ने डायल 100 को फोन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मौके से लोग फरार हो गए. वहीं पथराव के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दस लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार चिन्हित सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन के दौरान पत्थरबाजी.
गेंद लगने के बाद हुई पत्थरबाजीबताया जा रहा है कि, लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले के बच्चों ने खाली जगह पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. खेल के दौरान ही उनमें से एक युवक ने शॉट मारा और गेंद एक वयक्ति को लग गई. गेंद लगने पर युवक ने हंगामा शुरू किया और दोंनो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. कुछ ही मिनट में वहां दोनों पक्ष के कई लोग जुट गए और मारपीट के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहर: पिता ने रोका दिया बेटी का निकाह, बोले- मुश्किल घड़ी में हैं सरकार के साथ

क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने पर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग गए थे. पत्थरबाजी कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ FIR दर्जी की जा रही है. इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-उदयराज सिंह, सीओ

आगराः थाना छत्ता क्षेत्र के मस्ता की बगीची क्षेत्र में सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया. इस दौरान किसी ने डायल 100 को फोन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मौके से लोग फरार हो गए. वहीं पथराव के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दस लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार चिन्हित सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन के दौरान पत्थरबाजी.
गेंद लगने के बाद हुई पत्थरबाजीबताया जा रहा है कि, लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले के बच्चों ने खाली जगह पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. खेल के दौरान ही उनमें से एक युवक ने शॉट मारा और गेंद एक वयक्ति को लग गई. गेंद लगने पर युवक ने हंगामा शुरू किया और दोंनो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. कुछ ही मिनट में वहां दोनों पक्ष के कई लोग जुट गए और मारपीट के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहर: पिता ने रोका दिया बेटी का निकाह, बोले- मुश्किल घड़ी में हैं सरकार के साथ

क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने पर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग गए थे. पत्थरबाजी कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ FIR दर्जी की जा रही है. इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-उदयराज सिंह, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.