आगराः थाना छत्ता क्षेत्र के मस्ता की बगीची क्षेत्र में सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया. इस दौरान किसी ने डायल 100 को फोन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मौके से लोग फरार हो गए. वहीं पथराव के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दस लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार चिन्हित सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहर: पिता ने रोका दिया बेटी का निकाह, बोले- मुश्किल घड़ी में हैं सरकार के साथ
क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने पर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग गए थे. पत्थरबाजी कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ FIR दर्जी की जा रही है. इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-उदयराज सिंह, सीओ