आगरा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार की दोपहर आगरा शहर पहुंचे. जहां उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित एक रिसोर्ट में 'अमृत काल बजट संगोष्ठी' में मीडिया से रूबरू हुए. जहां उन्होंने राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी हासिए पर चली गई है. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आगामी 50 वर्षों की विकसित अर्थव्यवस्था के ब्लूप्रिंट वाले अमृतकाल के पहले बजट की खूबियां समझ नहीं आएंगी.
उन्होंने कहा कि व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सबके लिए कुछ न कुछ बजट में है. देश में निर्यात, उत्पादन, उद्योग धंधे लग रहे हैं. मॉल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल सड़कें और रेलवे लाइन बन रहे हैं. विकास की इस गति में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. जिसे देश का हर नौजवान समझ रहा है. तभी आज देश के नौजवानों में सबसे अधिक लोकप्रियता प्रधानमंत्री मोदी जी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण भारत को सुदृड़ और मजबूत रखना है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अमृत काल बजट संगोष्ठी में कहा कि 25 वर्ष बाद आजादी के 100वें वर्ष में भारत को विश्व गुरु बनाने की तैयारी है. यही इस बजट की बुनियाद में है. लेकिन कुछ विरोधी सिर्फ बेवजह की कमिया ढूंढ रहे हैं. आज देश की सीमा की सुरक्षा में बेटियां भी काम कर रही हैं. गरीब कल्याण, युवा रोजगार, किसान की आमदनी, महिलाओं का सशक्तिकरण, देश की बेहतर अर्थव्यवस्था अमृत काल के बजट में है. वित्त मंत्रालय की साइट पर जाकर आज देश का हर व्यक्ति बजट देख सकता है. संगोष्ठी में मौजूद शहर की जनता से उन्होंने कहा कि, मोदी जी का बजट तुम्हारे लिए भी हमारे लिए भी है. जिसमें किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं किया गया है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दुनिया और देश के सभी लोग बजट को सराह रहे हैं. लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं. क्योंकि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. उनके पास कोई मुद्दे नहीं है. जिस कांग्रेस पार्टी के हाथ में 60 वर्षों तक सरकार रही, उसने देश की गरीबी को बढ़ाया है. राहुल गांधी को भी अमृत काल के बजट की सराहना करनी चाहिए. क्योंकि यह जनता सब समझ रही है. बजट में सबका खयाल रखा गया है. उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेंगे तो देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.