आगरा: गुरुवार की रात आगरा के एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई की. दरअसल, अपने आवास पर बैठे एसपी सिटी को खास मुखबिर से सूचना मिली कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र और एत्मादपुर बॉर्डर से सटे इलाकों में मिट्टी का खनन जोरों पर किया जा रहा है. इस सूचना को पुख्ता मानते हुए एसपी सिटी ने बीती रात को अचानक छापामार कार्रवाई की.
एसपी सिटी की छापामार कार्रवाई से खनन माफिया भी गिरफ्त में आ गए. मिट्टी का खनन करने वाले नीरज निवासी एत्मादपुर, सोनवीर निवासी मथुरा, अरविंद निवासी बरहन और विशाल निवासी एत्माद्दौला को हिरासत में ले लिया गया. जबकि दो युवक पवन उपाध्याय और मनोज उपाध्याय फरार हो गए.
एसपी सिटी आगरा ने बताया कि ये लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर खंदौली, बरहन, एत्मादपुर और आसपास के इलाकों में बेचने का काम करते हैं. इससे पूर्व एसपी सिटी ने शहर के अंदर अवैध तरीके से संचालित होने वाले ऑटो स्टैंड पर भी प्रभावी कार्रवाई की है और गुंडे, ठेकेदारों को जेल भेजा है.
एसपी सिटी का कहना है कि अवैध खनन का इनपुट और भी आ रहे हैं, जिस पर जल्द ही टीम का गठन किया जाएगा और खनन करने वाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कर दिया है कि आगरा शहर के अंदर किसी भी तरीके का कोई भी अवैध कार्य नहीं करने दिया जाएगा. चाहे खनन का मामला हो या फिर चौराहों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड का गुंडा टैक्स वसूली की. सभी पर कार्रवाई के लिए शहरी थाना फोर्स को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा: हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से किशोरी घायल, आरोपी गिरफ्तार