आगरा: ताजनगरी में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत से एक बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता को 39 लाख रुपये का फटका लगाया है. जब रिटायर फौजी के बैंक खाते से इतनी रकम गायब हुई तो परिवार में खलबली मच गई. इस पर पीड़ित रिटायर फौजी ने आगरा रेंज साइबर पुलिस थाने में शिकायत की. साइबर थाना पुलिस ने छानबीन में पाया कि पीड़ित रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से रकम सिंगापुर में एक ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुई है. इस पर साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की. छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
आगरा रेंज थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने बैंक खाते से कैसे रखम निकली इसकी कोई जानकारी नहीं दी. पीड़ित ने अपने मोबाइल पर कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं किया था. भुगतान की डिटेल संबंधित बैंक से मंगवाई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से पहले रकम पेटीएम के जरिए कोड़ा पेमेंट की गई. जहां से सिंगापुर के बैंक खाते में रकम चली गई. जिस बैंक खाते में रकम गई वो बैंक खाता क्राफ्टन कंपनी का है. छानबीन में सामने आया कि कंपनी बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम की है. जो भारत में तेजी से पैर पसार रही है. इस कंपनी में भुगतान करके ही गेम खेलने की अनुमति मिलती है.
यह भी पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा
बेटे ने खेला गेम, ऑटो मोड से रकम हुई ट्रांसफर
आगरा रेंज थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह के मुताबिक, छानबीन में यह बात सामने आई कि पीड़ित रिटायर्ड फौजी का बेटा गेम खेलता था. उसने ऑनलाइन गेम खेलने की लत में कंपनी को पिता के बैंक खाते से भुगतान किया था. एक साथ इतनी बड़ी रकम भुगतान होने की वजह ऑटो मोड पर भुगतान करना है, जिससे लगातार रिटायर्ड फौजी के अकाउंट से पैसे निकलते रहे और यह रकम 39 लाख रुपये हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर क्राफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की विवेचना की जा रही है. इस साइबर क्राइम के मामले में साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप