ETV Bharat / state

आगरा: बेटा आया कोरोना पॉजिटिव तो सदमे से गई मां की जान

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि जिले में बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक मां ने सदमे में दम तोड़ दिया. वहीं जिले में शुक्रवार देर रात तक दो गर्भवती सहित 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए.

two died due to corona in agra
बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने पर सदमे में मां ने तोड़ा दम.
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:33 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. जिले में शुक्रवार देर रात तक दो गर्भवती सहित छह नए कोरोना संक्रमित मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 843 हो गई. डीएम ने दो और कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि की है, जिससे जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 30 हो गया है. वहीं एक कारोबारी के कोरोना संक्रमित होने से उसकी वृद्ध मां की सदमे से मौत हो गई.

सदमे में मां ने तोड़ा दम

कमला नगर निवासी जूता कारोबारी और उसकी 70 वर्षीय मां की तबीयत कई दिनों से खराब थी. दोनों को सांस लेने में दिक्कत थी. इस पर मां-बेटे ने कोरोना की जांच के लिए 18 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल दिया था. जांच रिपोर्ट में जूता कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया, लेकिन उसकी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई. बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने से वृद्ध मां को गहरा सदमा लगा और तबीयत ज्यादा खराब हो गई. वृद्ध मां की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.

पूर्व विधायक के नर्सिंग होम में मरीज भर्ती पर रोक

फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह का शमशाबाद में गंगा नर्सिंग होम है. नर्सिंग होम का एक कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव आया है. नर्सिंग होम में कोरोना इन्फेक्शन प्रिवेंशन मानक पूरे नहीं थे, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम फतेहाबाद ने निरीक्षण के बाद बनाई थी. इस आधार पर आईसीएमआर की गाइडलाइन के पालन को लेकर नर्सिंग होम में मरीज भर्ती करने पर सीएमओ ने रोक लगा दी है.

दो अन्य अस्पतालों को नोटिस

इसके साथ ही कोरोना इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर आगरा के रामबाग स्थित अमरदीप हॉस्पिटल और शमशाबाद के शकुंतला हॉस्पिटल को सीएमओ की ओर से नोटिस दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान बायोवेस्ट का निस्तारण, रेड जोन, स्टाफ ट्रेनिंग, पीपीई किट और मास्क के सत्यापन में खामियां मिली थी.


ये भी पढ़ें- आगरा: मित्र मंडली ने गरीबों को बांटा राशन

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. जिले में शुक्रवार देर रात तक दो गर्भवती सहित छह नए कोरोना संक्रमित मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 843 हो गई. डीएम ने दो और कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि की है, जिससे जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 30 हो गया है. वहीं एक कारोबारी के कोरोना संक्रमित होने से उसकी वृद्ध मां की सदमे से मौत हो गई.

सदमे में मां ने तोड़ा दम

कमला नगर निवासी जूता कारोबारी और उसकी 70 वर्षीय मां की तबीयत कई दिनों से खराब थी. दोनों को सांस लेने में दिक्कत थी. इस पर मां-बेटे ने कोरोना की जांच के लिए 18 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल दिया था. जांच रिपोर्ट में जूता कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया, लेकिन उसकी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई. बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने से वृद्ध मां को गहरा सदमा लगा और तबीयत ज्यादा खराब हो गई. वृद्ध मां की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.

पूर्व विधायक के नर्सिंग होम में मरीज भर्ती पर रोक

फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह का शमशाबाद में गंगा नर्सिंग होम है. नर्सिंग होम का एक कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव आया है. नर्सिंग होम में कोरोना इन्फेक्शन प्रिवेंशन मानक पूरे नहीं थे, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम फतेहाबाद ने निरीक्षण के बाद बनाई थी. इस आधार पर आईसीएमआर की गाइडलाइन के पालन को लेकर नर्सिंग होम में मरीज भर्ती करने पर सीएमओ ने रोक लगा दी है.

दो अन्य अस्पतालों को नोटिस

इसके साथ ही कोरोना इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर आगरा के रामबाग स्थित अमरदीप हॉस्पिटल और शमशाबाद के शकुंतला हॉस्पिटल को सीएमओ की ओर से नोटिस दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान बायोवेस्ट का निस्तारण, रेड जोन, स्टाफ ट्रेनिंग, पीपीई किट और मास्क के सत्यापन में खामियां मिली थी.


ये भी पढ़ें- आगरा: मित्र मंडली ने गरीबों को बांटा राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.