आगरा: जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र के नाहि का पुरा गांव में पांच दिन पहले घर में सो रहे पिता की हत्या की साजिश उसके ही बेटे और बेटी ने रची थी. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. प्रधान पुत्र की हत्या अय्याशी के लिए जमीन बेचने के कारण हुई थी. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- आगरा में मां-बेटी की हत्या: पीड़ित परिवार से नहीं मिलने गए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भेदभाव का आरोप
अय्याश था पिता इसलिए की हत्या
मृतक के बेटे ने बताया कि उनका पिता नंबर एक का अय्याश था. आस-पास के गांव में उसके नाजायज संबंध थे. अपनी अय्याशी के लिए उसने लाखों रुपए की जमीन और संपत्ति बेच चुका था, जिसे लेकर घर में अक्सर गृह क्लेश बना रहता था. मृतक की बेटी अल्पना और पुत्र अनुज अक्सर इन बातों से नाराज रहते थे. उस दिन पूर्व मृतक ने 6 बीघा जमीन का 20 लाख रुपए में सौदा किया. विरोध करने पर पिता ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की, इससे परिजन नाराज थे.
रास्ते से हटाने के लिए रचा षड्यंत्र
सुनील कुमार निषाद की बेटी अल्पना से पड़ोसी गांव के संजेश से करीब 6 वर्षों से प्रेम संबंध थे. प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने पिता को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा और 25 मार्च की रात को प्रेमी संजेश ने अपने दोस्त मदन यादव को फोन कर बुला लिया और घर में सो रहे सुनील कुमार के सिर पर कई बार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.