ETV Bharat / state

राशि के अनुसार भाई की कलाई पर बांधें इस रंग की राखी, जानिए एस्ट्रोलॉजिस्ट की राय

भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्यार के त्योहार पर बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि किस रंग की राखी शुभ फलदायक होगी.

ईटीवी भारत से एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन की बातचीत.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:36 PM IST

आगरा: रक्षाबंधन भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है. बहनें भाई की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उससे अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का रक्षा सूत्र बांधेंगी तो भाई के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. ईटीवी भारत ने राशि और रंग को लेकर एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन से विशेष बातचीत की.

ईटीवी भारत से एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन की बातचीत.

किस रंग की राखी शुभ दायक है-
मेष राशि: मेष राशि वाले भाई की कलाई में यदि बहन लाल रंग के रेशमी धागा की राखी बांधती हैं, तो भाई में असीम ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा. सपनों को नई उड़ान मिलेगी और यश की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के भाई को चांदी की राखी बांधी जाए तो उसके लिए शुभ फलदाई है. अगर रेशमी धागे का प्रयोग कर रहे हैं तो हल्के गुलाबी रंग का भी प्रयोग कर सकते हैं. जिससे भाई के जीवन में स्थिरता और सहनशीलता आएगी. वह अपने हर कार्य विवेक पूर्वक करेगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के भाई की कलाई में हरे रंग की रक्षा सूत्र बांधा जाए तो उसके लिए बहुत शुभ होगा. ऐसा करने से भाई के विवेक की जागृति होगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के भाई की कलाई पर चांदी की राखी बांधने से भाई की मानसिक शक्ति का विकास होगा. साहस में वृद्धि होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के भाई की कलाई पर लाल रंग का आने से उसकी असीम ऊर्जा का संचार होगा. कन्या राशि वाले भाई की कलाई में धार्मिक उन्नति होगी. साथ ही शक्ति का भी विकास होगा.
तुला राशि: बहन यदि अपने तुला राशि वाले भाई की कलाई पर बैंगनी रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधती हैं तो भाई की नीति कुशलता बढ़ेगी. नेतृत्व का विकास होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के भाई की कलाई पर नारंगी रंग का सूती या रेशमी धागा बांधते हैं. कलाव की राखी भी शुभ रहेगी. भाई की उलझनें दूर होंगी. जीवन स्तर सुधरेगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातक की कलाई पर पीले रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधना शुभ रहेगा. सुनहरे रंग की राखी भी बांधना भी शुभ रहेगा. सोने की राखी भी बांध सकते हैं. इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. विवेक की जागृति होगी. हर कार्य पूर्ण होंगे.मकर राशि: बहनें अपने मकर राशि के भाई की कलाई में हलके नीले रंग की राखी बांधने से उसके नकारात्मक विचारों का सम्मान होगा. शुभ विचार आएंगे. विघ्नों से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कलाई में हलके नीले रंग के सूती और रेशमी रक्षा सूत्र का प्रयोग करें. ऐसा करने से भाई की हर कार्य सफल होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और आय में वृद्धि होगी.
मीन राशि: मीन राशि के भाई की कलाई पर बहनें हलके पीले रंग का रक्षा सूत्र ने स्वास्थ्य विकास होगा और विवेक की जागृति होगी.

भाई के माथे पर रोली, हल्दी, चावल, दही और केसर का तिलक लगाएं. जिससे भाई के नव ग्रहों की शांति होगी. जहां रोली भाई को ऊर्जा देगी. हल्दी से विवेक. दही से समृद्धि. चावल से मानसिक शक्ति और केसर से स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी.

आगरा: रक्षाबंधन भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है. बहनें भाई की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उससे अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का रक्षा सूत्र बांधेंगी तो भाई के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. ईटीवी भारत ने राशि और रंग को लेकर एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन से विशेष बातचीत की.

ईटीवी भारत से एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन की बातचीत.

किस रंग की राखी शुभ दायक है-
मेष राशि: मेष राशि वाले भाई की कलाई में यदि बहन लाल रंग के रेशमी धागा की राखी बांधती हैं, तो भाई में असीम ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा. सपनों को नई उड़ान मिलेगी और यश की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के भाई को चांदी की राखी बांधी जाए तो उसके लिए शुभ फलदाई है. अगर रेशमी धागे का प्रयोग कर रहे हैं तो हल्के गुलाबी रंग का भी प्रयोग कर सकते हैं. जिससे भाई के जीवन में स्थिरता और सहनशीलता आएगी. वह अपने हर कार्य विवेक पूर्वक करेगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के भाई की कलाई में हरे रंग की रक्षा सूत्र बांधा जाए तो उसके लिए बहुत शुभ होगा. ऐसा करने से भाई के विवेक की जागृति होगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के भाई की कलाई पर चांदी की राखी बांधने से भाई की मानसिक शक्ति का विकास होगा. साहस में वृद्धि होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के भाई की कलाई पर लाल रंग का आने से उसकी असीम ऊर्जा का संचार होगा. कन्या राशि वाले भाई की कलाई में धार्मिक उन्नति होगी. साथ ही शक्ति का भी विकास होगा.
तुला राशि: बहन यदि अपने तुला राशि वाले भाई की कलाई पर बैंगनी रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधती हैं तो भाई की नीति कुशलता बढ़ेगी. नेतृत्व का विकास होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के भाई की कलाई पर नारंगी रंग का सूती या रेशमी धागा बांधते हैं. कलाव की राखी भी शुभ रहेगी. भाई की उलझनें दूर होंगी. जीवन स्तर सुधरेगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातक की कलाई पर पीले रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधना शुभ रहेगा. सुनहरे रंग की राखी भी बांधना भी शुभ रहेगा. सोने की राखी भी बांध सकते हैं. इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. विवेक की जागृति होगी. हर कार्य पूर्ण होंगे.मकर राशि: बहनें अपने मकर राशि के भाई की कलाई में हलके नीले रंग की राखी बांधने से उसके नकारात्मक विचारों का सम्मान होगा. शुभ विचार आएंगे. विघ्नों से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कलाई में हलके नीले रंग के सूती और रेशमी रक्षा सूत्र का प्रयोग करें. ऐसा करने से भाई की हर कार्य सफल होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और आय में वृद्धि होगी.
मीन राशि: मीन राशि के भाई की कलाई पर बहनें हलके पीले रंग का रक्षा सूत्र ने स्वास्थ्य विकास होगा और विवेक की जागृति होगी.

भाई के माथे पर रोली, हल्दी, चावल, दही और केसर का तिलक लगाएं. जिससे भाई के नव ग्रहों की शांति होगी. जहां रोली भाई को ऊर्जा देगी. हल्दी से विवेक. दही से समृद्धि. चावल से मानसिक शक्ति और केसर से स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी.

Intro:स्पेशल.....
इसमें यदि राशि के रंग का टेक्स्ट और विजुअल साबित किया जाए तो बेहतर ही पैकेज बनेगा.
आगरा.
रक्षाबंधन भाई और बहिन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है. बहन ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हैं और उससे अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं. इस दिन यदि बहनें, अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का रक्षा सूत्र बांधेंगी तो भाई के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. ईटीवी भारत ने राशि और रंग को लेकर के एस्ट्रोलॉजिस्ट दीप्ति जैन से विशेष बातचीत की. कि किस राशि के लिए, किस रंग की राखी शुभ दायक है.




Body:मेष राशि: मेष राशि वाले भाई की कलाई में यदि बहन लाल रंग के रेशमी धागा की राखी बांधती है तो भाई में असीम ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा. सपनों को नई उड़ान मिलेगी. और यश की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के भाई को चांदी की राखी बांधी जाए तो उसके लिए शुभ फलदाई है. अगर हम इस रेशमी धागे का प्रयोग कर रहे हैं तो हल्के गुलाबी रंग का भी प्रयोग कर सकते हैं. जिससे भाई के जीवन में स्थिरता और सहनशीलता आएगी. वह अपने हर कार्य विवेक पूर्वक करेगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के भाई की कलाई में हरे रंग की रक्षा सूत्र बांधा जाए तो उसके लिए बहुत शुभ होगा. ऐसा करने से भाई के विवेक की जागृति होगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के भाई की कलाई पर चांदी की राखी बांधने से भाई की मानसिक शक्ति का विकास होगा. साहस में वृद्धि होगी. साथ ही से भी मुक्ति मिलेगी.

सिंह राशि: सिंह राशि के भाई की कलाई पर लाल रंग का आने से उसकी असीम ऊर्जा का संचार होगा. कन्या राशि वाले भाई की कलाई में धार्मिक उन्नति होगी. साथ ही शक्ति का भी विकास होगा.
तुला राशि: बहन यदि अपने तुला राशि वाले भाई की कलाई पर बैंगनी रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधती हैं. तो भाई की नीति कुशलता बढ़ेगी. नेतृत्व का विकास होगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के भाई की कलाई पर नारंगी रंग का सूती या रेशमी धागा बांधते हैं. कलाव की राखी भी शुभ रहेगी. भाई की उलझनें दूर होंगी. जीवन स्तर सुधरेगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातक की कलाई पर पीले रंग का सूती या रेशमी रक्षा सूत्र बांधना शुभ रहेगा. सुनहरे रंग की राखी भी बांधना भी शुभ रहेगा. सोने की राखी भी बांध सकते हैं. इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. विवेक की जागृति होगी. हर कार्य पूर्ण होंगे.

मकर राशि: बहनें अपने मकर राशि के भाई की कलाई में हलके नीले रंग की राखी बांधने से उसके नकारात्मक विचारों का सम्मान होगा. शुभ विचार आएंगे. विघ्नों से मुक्ति मिलेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की कलाई में हलके नीले रंग के सूती और रेशमी रक्षा सूत्र का प्रयोग करें. ऐसा करने से भाई की हर कार्य सफल होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और आय में वृद्धि होगी.
मीन राशि: मीन राशि के भाई की कलाई पर बहनें हलके पीले रंग का रक्षा सूत्र ने स्वास्थ्य विकास होगा और विवेक की जागृति होगी.



Conclusion:भाई के माथे पर रोली, हल्दी, चावल, दही और केसर का तिलक लगाएं. जिससे भाई के नव ग्रहों की शांति होगी. जहां रोली भाई को ऊर्जा देगी. हल्दी से विवेक. दही से समृद्धि. चावल से मानसिक शक्ति और केसर से स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी.

......
दीप्ति जैन, एस्ट्रोलॉजिस्ट ।

.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.