आगरा: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, आगरा में ब्लॉक स्तर पर एक निजी कम्पनी एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए 11 दिन तक शिविर लगाए जाएंगे. इसमें बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. ये जानकारी कम्पनी एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लि. के भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने दी.
आगरा सूचना विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, जिले में 13 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक निजी कम्पनी एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए शिविर लगाए जाएंगे. कम्पनी की ओर से सुरक्षा जवान पद के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट है. सुरक्षा जवान के लिए लम्बाई 167.5 सेमी और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई 170 सेमी होनी चाहिए.
दोनों पद के लिए उम्र 21 साल से 37 साल तक होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी का वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए. कम्पनी के भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने बताया कि भारती में जिले या अन्य जिले के भी अभ्यर्थी ब्लॉक स्तर की भर्ती में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8755401870, 8707068519 और 7838282197 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-अग्निवीर भर्ती रैली 19 दिसंबर से, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वालों को मिलेगा मौका
ब्लॉकवार तिथियां
तारीख ब्लॉक का नाम
13 दिसंबर- 2023 बिचपुरी
14 दिसंबर-2023 बरौली अहीर
15 दिसंबर-2023 जगनेर
16 दिसंबर-2023 सैंया
18 दिसंबर-2023 बाह
18 दिसंबर-2023 अछनेरा
19 दिसंबर-2023 फतेहपुर सीकरी
19 दिसंबर-2023 अकोला
20 दिसंबर-2023 खंदौली
20 दिसंबर-2023 खैरागढ़
21 दिसंबर-2023 शमशाबाद
21 दिसंबर-2023 फतेहाबाद
22 दिसंबर-2023 सैंया
22 दिसंबर-2023 पिनाहट
23 दिसंबर-2023 जैतपुर
23 दिसंबर-2023 एत्मादपुर
ये मिलगीं सुविधाएं: निजी कम्पनी में जिन युवाओं को नौकरी मिलेगी. उन्हें पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस मिलेगा. इसके साथ ही 65 वर्ष की उम्र तक स्थाई नौकरी मिलेगी मिलेगी.
यहां मिलेगी तैनाती: निजी सुरक्षा कम्पनी में चयनित हर अभ्यर्थी को ट्रेगिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन (मथुरा), अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी (हाथरस) , अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में तैनाती मिलेगी.