ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस की दुकानदार ने फाड़ी वर्दी - लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस

यूपी के आगरा जिले में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया और चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ दी गई.

पुलिस पर अटैक
पुलिस पर अटैक
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:08 PM IST

आगराः थाना एत्माउद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र में शनिवार को लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. एक दुकानदार और उसके साथियों ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया. इस दौरान फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज की कुछ लोगों ने वर्दी फाड़ दी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर अटैक.

6 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बाबजूद एक युवक दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा कर रहा है. दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम और दुकानदार के बीच तीखी झड़प हो गई. दुकानदार और उसके उपद्रवी साथियों ने चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर विनीत राणा की वर्दी फाड़ डाली. वहीं महिला उपनिरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला. मामले में दुकानदार सहित 6 के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की गई है. क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है और कठोरता के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-शर्मनाक : कुत्ते को स्कूटर से बांधकर तीन किमी तक घसीटता रहा शख्स, गिरफ्तार

पुलिस और दुकानदार आमने-सामने
पुलिस लगातार मीटिंग और मुनादी करके जनता और व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए चेता रही है, लेकिन कुछ दुकानदार पुलिस और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. रात 8 बजे के बाद शाहगंज क्षेत्र में एक नामी साड़ी विक्रेता को पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में थाने पर बैठा लिया था, लेकिन एक कॉल के बाद पुलिस बैक फुट पर आ गई और उसे छोड़ दिया गया.

आगराः थाना एत्माउद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र में शनिवार को लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. एक दुकानदार और उसके साथियों ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया. इस दौरान फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज की कुछ लोगों ने वर्दी फाड़ दी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर अटैक.

6 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बाबजूद एक युवक दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा कर रहा है. दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम और दुकानदार के बीच तीखी झड़प हो गई. दुकानदार और उसके उपद्रवी साथियों ने चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर विनीत राणा की वर्दी फाड़ डाली. वहीं महिला उपनिरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला. मामले में दुकानदार सहित 6 के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की गई है. क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है और कठोरता के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-शर्मनाक : कुत्ते को स्कूटर से बांधकर तीन किमी तक घसीटता रहा शख्स, गिरफ्तार

पुलिस और दुकानदार आमने-सामने
पुलिस लगातार मीटिंग और मुनादी करके जनता और व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए चेता रही है, लेकिन कुछ दुकानदार पुलिस और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. रात 8 बजे के बाद शाहगंज क्षेत्र में एक नामी साड़ी विक्रेता को पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में थाने पर बैठा लिया था, लेकिन एक कॉल के बाद पुलिस बैक फुट पर आ गई और उसे छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.