आगरा: प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा समाप्त होने के बाद ईदगाह कंस टीला पर कंस जलाया गया. शाम सात बजे भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा एपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर शमसाबाद के प्रमुख मार्गों से निकलकर संपन्न हुई. शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण झांकी की आरती उतारी गई. जब शोभा यात्रा ईदगाह कंस टीला पर पहुंची तो वहां पर शोभायात्रा में बाल स्वरूप बने श्रीकृष्ण ने कंस को धू धू कर जलाया. कंस के जलते ही जमकर आतिशबाजी की गई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही.
ईदगाह कंस टीला पर कंस का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं. वही हिंदू समाज के लोग इसे जलाते हैं .
अजय कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, हिंदू मेला कमेटी