आगरा: जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबास निवासी मोहन सिंह ने बताया कि उनके पिता विजेंद्र सिंह उम्र 76 वर्ष की प्राकृतिक मृत्यु हो गई थी. लॉकडाउन के चलते बाजार बंद थी और अंतिम संस्कार करने का सामान नहीं मिल पा रहा था.
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने दिया मानवता का परिचय
जब सामान की व्यवस्था नहीं हुई तो मोहन ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार करने के लिए सामान नहीं मिल पा रहा है. अंतिम संस्कार का सामान चाहिए.
थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए कस्बे में पहुंचकर दुकान से अंतिम संस्कार के लिए दुकान खुलवा कर अंतिम संस्कार का सामान दिलवाया. उसके बाद मोहन सिंह के पिता का अंतिम संस्कार किया गया.