आगरा: नेशनल हाईवे-19 पर बना शाहदरा फ्लाईओवर गुरुवार को करीब ढाई साल के इंतजार के बाद खोल दिया गया. फिरोजाबाद से आगरा की ओर आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर फर्राटा भर सकेंगे. दीपावली वाले दिन आगरा से फिरोजाबाद जाने वाली लेन को भी यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इससे क्षेत्रीय लोगों और वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी.
दरअसल आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित शाहदरा चौराहे पर एनएचएआई ने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का काम शुरू किया था. करीब ढाई साल बाद गुरुवार को फ्लाईओवर पर वाहन दौड़ना शुरू हो गए.
रोजाना गुजरते हैं 10 हजार से अधिक वाहन
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे से करीब रोजाना 10,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं. फ्लाईओवर बनने की वजह से लाखों लोगों को आने-जाने में आसानी होगी और जाम से भी निजात मिलेगी.
आगरा का सबसे लंबा है फ्लाईओवर
एनएचएआई द्वारा बनाए गए शाहदरा फ्लाईओवर की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है, जिसके निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्चा आया है. इसको तैयार करने में करीब ढाई साल का समय लगा है. यह फ्लाईओवर छह लेन का बनाया गया है. आगरा में बने अन्य फ्लाईओवर की अपेक्षा यह सबसे लंबा है.
गाड़ियां पलटने से भी लगता था जाम
क्षेत्रीय दुकानदार पवन कुमार का कहना है कि पिछले ढाई साल से फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से सर्विस रोड पर रोजाना 2 से 3 घंटे का जाम लगा रहता है. कई बार यहां गाड़ियां पलट जाने से पूरे दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
धूल मिट्टी का लगा रहता था अंबार
मेडिकल स्टोर संचालक राजेश कुमार का कहना है कि फ्लाईओवर का निर्माण होने की वजह से पूरे दिन यहां धूल का अंबार लगा रहता था. शाम को जब वे घर वापस जाते थे, तो ढेरों मिट्टी शरीर और कपड़ों पर जम जाती थी. अब इसके शुरू होने से धूल मिट्टी से निजात मिलेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
एनएचएआई के एक अधिकारी का कहना है कि आज शाम तक थोड़ी बहुत जो कमियां हैं, उन्हें पूरा कर एक लेन को खोल दिया जाएगा, जिससे त्योहार के समय वाहनों के लंबे जाम से निजात मिलेगी.
ईटीवी भारत ने उठाई थी समस्या
ईटीवी भारत ने कुछ समय पहले ही अधिकारियों को नींद से जगाने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए शाहदरा फ्लाईओवर की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.