ETV Bharat / state

ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी चूक, यलो जोन में दौड़ी बेकाबू कार तो पर्यटकों ने भागकर बचाई जान - ताजमहल पार्किंग तेज रफ्तार कार

ताजमहल में सोमवार बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार कार येलो जोन में दौड़ा दी, जिसकी चपेट में कई पर्यटक आ सकते थे.

security lapse in the Taj Mahal
security lapse in the Taj Mahal
author img

By

Published : May 29, 2023, 12:46 PM IST

Updated : May 29, 2023, 2:31 PM IST

घटना का वायरल वीडियो

आगराः सोमवार को ताजमहल के येलो जोन में नशे में एक धुत कार चालक ने बेकाबू कार दौड़ा दी. ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में चालक के इस लापरवाही से हड़कंप मचा गया. इस दौरान कई पर्यटक तेज रफ्तार कार से टकराते-टकराते बचे, तो वहीं कई ने भागकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते उसने कार को ताजमहल पार्किंग के फुटपाथ पर चढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की हालत देखकर उसका नशा उतरने का इंतजार कर रही है. लेकिन, चालक की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था.

दरअसल, ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सोमवार सुबह करीब दस बजे दिल्ली से एक टैक्सी कार पहुंची. उसमें सवार पर्यटक उतर कर ताजमहल घूमने चले गए. इसके बाद कार में सिर्फ चालक रह गया. पार्किंग के दूसरे चालकों ने उसे कार में बैठकर शराब पीते देखा. अचानक चालक ने कार स्टार्ट की और शराब के नशे में पार्किंग में तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी. लहराती तेज रफ्तार कार से ताजमहल के यलो जोन में अफरा तफरी मच गई, जिससे बचने के लिए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. इसके बाद चालक ने कार पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. डिवाइडर पर कार लटक गई और बंद हो गई.

पर्यटकों से की अभद्रताः इस दौरान बेकाबू कार रुकते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने जब नशे में धुत चालक देखा तो उससे पूछताछ करने लगे. इस पर चालक भड़क गया. उसने पर्यटकों के साथ अभद्रता की. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चालक की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. चालक खड़े होने तक की स्थिति में नहीं था. उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी. वह हंगामा करने लगा. चालक की लापरवाही के दौरान पेड़ों की छांव में फुटपाथ पर कुछ पर्यटक लेटे हुए थे. ऐसे में यदि कार नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता है.

चालक पर कार्रवाईः वहीं, ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि नशेबाज चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वो जिन पर्यटक को लेकर आया है. उनसे से भी संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रेवल्स कंपनी ने पर्यटक को लाने के लिए नया चालक भेजा है. जो पर्यटक को दिल्ली लेकर जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पहली बार यूपी में परिवहन निगम की सस्ती एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी

घटना का वायरल वीडियो

आगराः सोमवार को ताजमहल के येलो जोन में नशे में एक धुत कार चालक ने बेकाबू कार दौड़ा दी. ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में चालक के इस लापरवाही से हड़कंप मचा गया. इस दौरान कई पर्यटक तेज रफ्तार कार से टकराते-टकराते बचे, तो वहीं कई ने भागकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते उसने कार को ताजमहल पार्किंग के फुटपाथ पर चढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की हालत देखकर उसका नशा उतरने का इंतजार कर रही है. लेकिन, चालक की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था.

दरअसल, ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सोमवार सुबह करीब दस बजे दिल्ली से एक टैक्सी कार पहुंची. उसमें सवार पर्यटक उतर कर ताजमहल घूमने चले गए. इसके बाद कार में सिर्फ चालक रह गया. पार्किंग के दूसरे चालकों ने उसे कार में बैठकर शराब पीते देखा. अचानक चालक ने कार स्टार्ट की और शराब के नशे में पार्किंग में तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी. लहराती तेज रफ्तार कार से ताजमहल के यलो जोन में अफरा तफरी मच गई, जिससे बचने के लिए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. इसके बाद चालक ने कार पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. डिवाइडर पर कार लटक गई और बंद हो गई.

पर्यटकों से की अभद्रताः इस दौरान बेकाबू कार रुकते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने जब नशे में धुत चालक देखा तो उससे पूछताछ करने लगे. इस पर चालक भड़क गया. उसने पर्यटकों के साथ अभद्रता की. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चालक की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. चालक खड़े होने तक की स्थिति में नहीं था. उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी. वह हंगामा करने लगा. चालक की लापरवाही के दौरान पेड़ों की छांव में फुटपाथ पर कुछ पर्यटक लेटे हुए थे. ऐसे में यदि कार नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता है.

चालक पर कार्रवाईः वहीं, ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि नशेबाज चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वो जिन पर्यटक को लेकर आया है. उनसे से भी संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रेवल्स कंपनी ने पर्यटक को लाने के लिए नया चालक भेजा है. जो पर्यटक को दिल्ली लेकर जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पहली बार यूपी में परिवहन निगम की सस्ती एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी

Last Updated : May 29, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.