आगरा: खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में एक किशोर परिवार से नाराज होकर घर से साइकल लेकर भाग गया. परिजनों के काफी देर तक तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके डांटने से नाराज (Teenager ran away from home in agra) होकर शनिवार को बेटा साइकिल से लेकर चला गया है. उसे उन्होंने काफी तलाश किया. लेकिन, उसका कोई पता नहीं लग पाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. उसके करीब 8 घंटों बाद ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया.
यह मामला थाना सैंया क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह घर से बिना बताए किशोर (12) चला गया. काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो परिजन परेशान हो गए. बच्चे को उन्होंने अपने आस-पास गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया. लेकिन, कहीं भी उसका कोई पता नहीं चला. बच्चे के गायब होने की खबर आस-पास इलाके में फैल गई. परेशान होकर परिजनों ने इसकी जानकारी सैंया थाने में दी. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज टीम बनाकर उसे तलाशने में जुट गई.
पुलिस टीम ने बच्चे की बरामदगी के लिए पंपलेट, सोशल मीडिया, मुखबिर, लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज, कंट्रोल रूम में भी सूचना दी गई. पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से बच्चे की गहनता से तलाश की. इसके पुलिस को करीब 8 घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. थाना शमशाबाद के गांव इसौली से साइकल समेत बच्चे को बरामद किया गया. बच्चे के मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. थाना प्रभारी सैंया सुमनेश सिंह, एसआई प्रविंद्र सिंह ने बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया.
पढ़ें- अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीणों का हंगामा, बोले- दारोगा को लाइन हाजिर करने की जगह सस्पेंड किया जाए