ETV Bharat / state

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, नर्सरी से 12वीं तक के स्‍कूलों की छुट्टी - सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

प्रदेश सरकार ने लगातार खराब मौसम और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से बारहवीं तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे कर दिया था, लेकिन देर रात फिर से इस आदेश को बदलकर स्कूलों की गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी कर दी गई.

etv bharat
नर्सरी से बारहवीं तक के स्‍कूलों की छुट्टी.
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:56 AM IST

आगरा: उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है. सुबह-सुबह चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे आ गया है, जिससे गलन बढ़ गई है. दोपहर में भले ही धूप कुछ देर के लिए राहत देती है, लेकिन सूरज के बादलों में छुपते ही तापमान और नीचे चला जाता है, जिससे लगातार ठिठुरन बढ़ रही है. वहीं बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे किया गया था, लेकिन देर रात फिर से इस आदेश को बदलकर स्कूलों की गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी कर दी गई.

शीतलहर से बढ़ी गलन

बुधवार सुबह की शुरुआत तेज हवाओं के साथ हुई थी. इतना ही नहीं करीब दो घंटे तक काफी तेज हवाएं भी चलीं, जिससे ठंड और बढ़ गई. वहीं सुबह दस बजे तक सूरज के दर्शन नहीं होने से ठंड शरीर को भी चुभने लगी. इस दौरान आसमान में कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सूरज भी काफी देर से नजर आया.

आगरा का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा
शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव तलाशते नजर आए. वहीं शील लहर के कारण आगरा में बुधवार का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल मौसम में बदलाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्‍कूलों की दो दिन की छुट्टी के आदेश कर दिए हैं. इससे पहले जिला प्रशासन ने स्‍कूलों का समय बढ़ाने को कहा था. अब गुरुवार और शुक्रवार को 12वीं तक के सभी स्‍कूलों की छुट्टी रहेगी.

यह रहा अधिकतम तपमान

दिनांक तापमान
13 दिसम्बर 19.8 डिग्री
14 दिसम्बर 18.4 डिग्री
15 दिसम्बर 19.8 डिग्री
16 दिसम्बर 17.2 डिग्री
17 दिसम्बर 15.8 डिग्री
18 दिसम्बर 15.8 डिग्री

आगरा: उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है. सुबह-सुबह चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे आ गया है, जिससे गलन बढ़ गई है. दोपहर में भले ही धूप कुछ देर के लिए राहत देती है, लेकिन सूरज के बादलों में छुपते ही तापमान और नीचे चला जाता है, जिससे लगातार ठिठुरन बढ़ रही है. वहीं बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे किया गया था, लेकिन देर रात फिर से इस आदेश को बदलकर स्कूलों की गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी कर दी गई.

शीतलहर से बढ़ी गलन

बुधवार सुबह की शुरुआत तेज हवाओं के साथ हुई थी. इतना ही नहीं करीब दो घंटे तक काफी तेज हवाएं भी चलीं, जिससे ठंड और बढ़ गई. वहीं सुबह दस बजे तक सूरज के दर्शन नहीं होने से ठंड शरीर को भी चुभने लगी. इस दौरान आसमान में कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सूरज भी काफी देर से नजर आया.

आगरा का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा
शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव तलाशते नजर आए. वहीं शील लहर के कारण आगरा में बुधवार का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल मौसम में बदलाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्‍कूलों की दो दिन की छुट्टी के आदेश कर दिए हैं. इससे पहले जिला प्रशासन ने स्‍कूलों का समय बढ़ाने को कहा था. अब गुरुवार और शुक्रवार को 12वीं तक के सभी स्‍कूलों की छुट्टी रहेगी.

यह रहा अधिकतम तपमान

दिनांक तापमान
13 दिसम्बर 19.8 डिग्री
14 दिसम्बर 18.4 डिग्री
15 दिसम्बर 19.8 डिग्री
16 दिसम्बर 17.2 डिग्री
17 दिसम्बर 15.8 डिग्री
18 दिसम्बर 15.8 डिग्री
Intro:आगरा।
ताजनगरी का पारा लगातार गिर रहा है। बुधवार
सुबह- सुबह चली बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे आ गया। जिससे गलन बढ़ गई। दोपहर में भले ही धूप ने कुछ देर के लिए राहत दी, लेकिन सूरज के बादलों में गायब होते ही, ठंडी हवाएं चली और न्यूनतम तापमान के और नीचे जाने से सर्दी का अहसास शरीर को सताने लगा। शीतलहर के चलते जिला प्रशासन की ओर से पहले नर्सरी से बारहवीं तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे किया। लेकिन देर रात फिर से इस आदेश को बदलकर स्कूलों की गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी कर दी।Body:बुधवार सुबह की शुरूआत तेज हवाओं के साथ हुई। काफी तेज हवाएं करीब दो घंटे चलीं। जिससे ठंड और भड़क गई। सुबह दस बजे तक सूरज के दर्शन नहीं होने से ठंड शरीर को भी चुभने लगी। इस दौरान आसमान भी काला नजर आने लगा। कोहरा आसमान की ओर बने रहने से सूरज भी काफी देर से नजर आए।
शीतलहर से बचने के लिए नागरिक अलाव तलाशते नजर आए। शील लहर के कारण आगरा में बुधवार का तापमान अधिकतम 15.8 डिग्री और न्‍यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्‍कूलों की दो दिन की छुट्टी के आदेश कर दिए हैं। इससेे पहले आगरा प्रशासन ने स्‍कूलों का समय बढ़ाने को कहा था। अब गुरुवार और शुक्रवार को 12वीं तक के सभी स्‍कूलों की छुट्टी रहेगी।

यह रहा अधिकतम तपमान
दिनांक.................... तापमान
13 दिसम्बर................19.8 डिग्री
14 दिसम्बर................18.4 डिग्री
15 दिसम्बर................19.8 डिग्री
16 दिसम्बर................17.2 डिग्री
17 दिसम्बर................15.8 डिग्री
18 दिसम्बर................15.8 डिग्रीConclusion:बुधवार सुबह चली बर्फीली हवाओं से जनता सहमी नजर आई। शहर का पारा और नीचे आने से सर्दी का अहसास और बढ़ा दिया है। शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.