आगरा: पहाड़ों की बर्फबारी से प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. इसका असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर लगातार शीतलहर और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी 28 दिसंबर, शनिवार तक कर दी है. अब स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे.
- शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के चलते प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है.
- जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को आदेश जारी किया था की नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यालय 19 और 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
- फिर 21 दिसंबर की भी छुट्टी कर दी गई और अब शीतलहर के चलते 28 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है.
जिले में नर्सरी से बारहवीं तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट और मिशनरी स्कूल 28 दिसंबर को बंद रहेंगे. शीतलहर को लेकर यह फैसला लिया गया है. यदि कोई भी स्कूल संचालक आदेशों को कड़ाई से पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम