आगरा : जिले के सर्किट हाउस में बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं बीते दिनों थाना ताजगंज में संगीता नाम की महिला को जिंदा जला दिए जाने के मामले में पति ने पूर्व सैनिकों के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और पूरे प्रकरण को उनके सामने रखा. इस दौरान मृतका संगीता के पति ने सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई.
दरअसल, जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों संगीता नाम की एक महिला को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. परिवार के लोगों का आरोप था कि ताजगंज पुलिस के कार्रवाई न करने के चलते विपक्षी लोगों के हौसले बुलंद थे और इसी के चलते विपक्षियों ने संगीता को जिंदा जला दिया. साथ ही पीड़ित परिवार का ये भी आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों का साथ दिया और संगीता के परिवार पर हरिजन एक्ट जैसा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया.
आप को बता दें कि इस समय मृतका संगीता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जहां क्षत्रिय महासभा, करणी सेना मैदान में उतरी आयी है, वहीं पूर्व सैनिकों का दल भी संगीता के परिवार के साथ एकजुट हो गया है. वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संगीता के परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. अब देखना होगा कि इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस संगीता के परिवार की कितनी मदद कर पाती है.