आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार दोपहर आगरा कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने शहर में जलभराव, टूटी सड़कें, टोरेंट पावर कारपोरेशन की मनमानी, बेरोजगारी के साथ ही अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. सपाइयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. सपाइयों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में जलभराव, खस्ताहाल सड़कें और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट में तालाबंदी की जाएगी.
दरअसल, गुरुवार को आगरा जिले में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एमजी रोड से होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपाइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. सपाइयों ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विकास करने में फेल सरकार साबित हुई है. इस सरकार मे भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, आगरा शहर की सड़कें खस्ताहाल पड़ी हैं और जलभराव से जनमानस परेशान है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं है.
आगरा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव ने बताया कि आज सैकड़ों सपाइयों ने सरकार की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. आगरा में सड़कें टूटी पड़ी हैं, जलभराव से जनता परेशान है. कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन में भी टोरेंट पावर ने लोगों के बिल माफ नहीं किए हैं. टोरेंट की मनमानी से जनता परेशान है. यूपी में बेरोजगारी चरम पर है. इन्हीं तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. सपाइयों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देने के साथ ही जिला प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि 15 दिन में यदि सभी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- काशी में बाढ़ से बिगड़े हालात, जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार और आगरा में भाजपा के विधायक, मेयर और अन्य जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार की वजह से जनता बेहाल है. जलभराव और सड़कें टूटी पड़ी हैं. टोरेंट पावर और निजी स्कूल लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. बिजली बिल और फीस माफ होनी चाहिए. पेट्रोल-डीजल और गैस पर बढ़ाए जा रहे पैसे भी बंद होने चाहिए. ऐसी ही तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता हित में और जनता के लिए ऐसे ही सड़क पर उतरते रहेंगे.