ETV Bharat / state

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर सैफ मियां ने मुल्क में अमन की मांगी दुआ - ख्वाजा साहब का दरगाह

यूपी के फतेहपुर सीकरी में ख्वाजा साहब के उर्स मुबारक (छठी शरीफ) के मौके पर पीरजादा सैफ मियां चिश्ती ने अकीदतमंदों के साथ दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती पर चादरपोशी और गुलपोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद दुआ के लिए आने वाले जायरीनों की चादर प्रसाद के रूप में बाबा को तकसीम की.

etv bharat
अजमेरी के सालना उर्स पर पहुंचे सैफ मियां.
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:40 AM IST

आगरा: फतेहपुर सीकरी में अजमेरी के सालना उर्स के मौके पर फातिहा ख्वानी, शिजरा ख्वानी, तिलावते कुरआन की अदायगी हुई. इसके बाद दुआ के आने वाले जायरीनों की चादर प्रसाद के रूप बाबा को तकसीम की.

आप को बता दें, कि फतेहपुर सीकरी के मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के सालाना (808 वां) उर्स के मौके पर हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर फातिहा ख्वानी, शिजरा ख्वानी, तिलावते कुरआन की अदायगी हुई.

अजमेरी के सालना उर्स पर पहुंचे सैफ मियां.

यह भी पढ़ें- बरसाना की लड्डू मार होली खेलेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शाही कव्वालो ने मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में सूफी कलाम पेश किए. अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया. इस मौके पर सैयद अली अहमद, अनवर भाई, विजय कटियाल, रोहन कटियाल, बदरुद्दीन, फैज़ी, फईम कुरैशी, मोहम्मद इस्लाम वेभव, सौरभ, हनीफ भाई, आकिब हुसैन,चांद भाई, अनुप, मुसतकीम बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

आगरा: फतेहपुर सीकरी में अजमेरी के सालना उर्स के मौके पर फातिहा ख्वानी, शिजरा ख्वानी, तिलावते कुरआन की अदायगी हुई. इसके बाद दुआ के आने वाले जायरीनों की चादर प्रसाद के रूप बाबा को तकसीम की.

आप को बता दें, कि फतेहपुर सीकरी के मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के सालाना (808 वां) उर्स के मौके पर हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर फातिहा ख्वानी, शिजरा ख्वानी, तिलावते कुरआन की अदायगी हुई.

अजमेरी के सालना उर्स पर पहुंचे सैफ मियां.

यह भी पढ़ें- बरसाना की लड्डू मार होली खेलेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शाही कव्वालो ने मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में सूफी कलाम पेश किए. अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया. इस मौके पर सैयद अली अहमद, अनवर भाई, विजय कटियाल, रोहन कटियाल, बदरुद्दीन, फैज़ी, फईम कुरैशी, मोहम्मद इस्लाम वेभव, सौरभ, हनीफ भाई, आकिब हुसैन,चांद भाई, अनुप, मुसतकीम बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.